विदेश

मध्यप्रदेश जिला धार तहसील डही क्षेत्र ग्राम मकड़वानी

  ग्राम पंचायत मकड़वानी में मकड़वानी युवा संगठन के कार्यकर्ता ने ग्राम मकड़वानी के प्राथमिक विद्यालय लिमपुरा का निरीक्षण किया। जिसमे अध्यापको से चर्चा करे अध्यापक गेमरसिह भिड़े और अतिथि शिक्षक रमेश जमरा जिसमे हमे यह पता चला की मध्यान भोजन सही समय पर नही मिलता जिस तरह पूरे सप्ताह का मेन्यू बना हुआ है उस हिसाब से नही मिलता है और मिलता भी है तो शाम को स्कूल की छुट्टी होते समय मिलता और पानी भी एक बार भर के चले जाते फिर पानी खतम होने के बाद पानी भरने वापस नही आते बच्चे पानी पीने के लिए आस पास घरों मे भटकते है और स्कूल में शौचालय भी ठीक नही हे और स्कूल में लाईट पंखे भी अभी तक नही लगे जिससे बच्चो को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पडता है जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता करण जमरा, रंजीत सिसोदिया और सुनील सिसोदिया मजूद थे जहा स्कूल के शिक्षकों ने हमारा बहुत सम्मान किया और शिक्षक ने भी कहा की हम भी अपना 100% देने का प्रयास करते है। इस स्कूल का चार्ज बोंदरसिह तडवाल सर के पास है इसलिए हम दूसरी सुविधा नही उपलब्ध करा सकते है ऐसा सर का कहना है

Related Articles

Back to top button