विदेश

लॉक डाउन में गंगा हुई निर्मल

अब तक कई प्रयासो के बाद भी प्रदूषण को रोका नही जा सका गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा भी कई प्रयास किए गए कई अभियान चलाए गए नमामि गंगे अभियान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाया गया और कई क़ानूनी नियम भी बनाए गए गंगा को प्रदूषित करने के लिए जुर्माना भी लगाए गए परंतु कोई भी इतना कारगर  साबित नही हुआ पवित्र गंगा नदी को प्रदूषित करने वाले करखाने बंद होने के कारण गंगा नदी में मिलने वाले दूषित जल का आना बंद हो गया है लोगो का स्नान और और शवो को जलाना बंद हैं  जिससे गंगा का पानी निर्मल और स्वच्छ हो गया है मानव ने गंगा को इतना प्रदूषित कर रखा था कि पानी पीने योग्य नही रह गया था परंतु लॉक डाउन के दौरान गंगा इतनी स्वच्छ हो गई कि गंगा का जल पीने योग्य हो गया हैं।


 ऋषभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button