देश

विधानसभा चुनाव तक टले मंडी चुनाव

भोपाल। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक के लिए प्रदेश की 257 कृषि उपज मंडियों के चुनाव टल गए हैं। सूखे की स्थिति का हवाला देते हुए कृषि विभाग ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

हालांकि, इसके संकेत भाजपा किसान मोर्चा की अगस्त में रीवा में हुई कार्यसमिति में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दे दिए थे। माना जा रहा है कि सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे किसी भी चुनाव में नहीं फंसना चाहती है, जिसके नतीजे विधानसभा चुनाव में उसके समीकरण पर असर डालें।

कृषि विभाग के उपसचिव बीएस धुर्वे ने अधिसूचना जारी कर मंडियों के मौजूदा संचालक मंडल की अवधि छह माह के लिए बढ़ा दी है। दिसंबर में प्रदेश की लगभग सभी मंडियों के संचालक मंडल का कार्यकाल समाप्त हो रहा था। विभाग ने चुनाव का कार्यक्रम छह माह बढ़ाने के पीछे आधार सूखे की स्थिति को बताया है।

Related Articles

Back to top button