देश

मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक का परियोजना लेकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे ।

देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र में करीब पांच घण्टे रहेंगे । उनके आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित जगहों पर सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था कर ली गयी है । एसपीजी की टीम गत रविवार को ही वाराणसी पहुंच कर जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने में जुटी हुई है । कुछ दिन पहले लखनऊ से आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सावधानी बरती जा रहीं है । निर्धारित जगहों को जहां जहां मोदी जी जाने वाले है उस जगह को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है और साथ में सीआरपीएफ तथा उप पुलिस के आला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और शाम को लगभग 3 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए जाएंगे. प्रधानमंत्री बीएचयू के आईआईटी राजपूताना ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में कोरोना गाइडलाइन के चलते लगभग 5000 लोगों को बुलाया जाएगा. प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड के लिए चलेंगे. बीएचयू हेलीपैड पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सबसे पहले आईआईटी जिमखाना ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

मोदी का दौरा क्यों खास है :-

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है ,जिसके संकेत बीते दिनों मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा उलटफेर कर के दे दिया गया । उत्तर प्रदेश से सात नए मंत्री को मोदी मंत्रिमंडल में जगह देने में सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल रख कर यह साफ साफ संकेत दे दिया गया है कि भाजपा सभी जातियों को लेकर चलने वाली पार्टी है और साथ ही साथ छोटे पार्टीयों के साथ गठबंधन धर्म भी बखूबी निभाना जानती है । ऐसे में मोदी का वाराणसी दौरा बहुत मायने रखता है । 2014 से लेकर अभीतक मोदी का ये 24वाँ दौरा है वो भी अपने संसदीय क्षेत्र में जो एक मिसाल है । भाजपा राष्ट्रवाद को बड़ा मुद्दा बना कर चुनाव में मोदी के सहारे चुनाव में उतरती है । ऐसे में मोदी 1500 करोड से अधिक रुपये का सौगात वाराणसी को देकर एक बार फिर यह साबित करेंगें की आपका चुना हुआ सांसद आपका पूरा ख्याल रखता है ।इस दौरान बीएचयू के खेल मैदान पर प्रधानमंत्री की सभा भी होगी.

मोदी वाराणसी को देंगे ये सौगाते ।।

प्रधानमंत्री मोदी जनसभा स्थल से ही करीब 1582.98 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन परियोजनाओं में बिजली, सड़क, पेयजल, सीवरेज सिस्टम, पार्किंग, स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य के साथ स्मार्ट स्कूल, धार्मिक पर्यटन केंद्र, गंगा में क्रूज़ सहित अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं. पीएम बीएचयू के जिमखाना ग्राउंड में लगभग सवा घंटे तक रहेंगे ।

जापान के PM योशिहिदे भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे ।।

वहां से प्रधानमंत्री सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष के लिए चलेंगे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच कर जापान के राजदूत के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर उद्घाटन कार्यक्रम में जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी वर्चुअली शामिल होंगे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर भी 20 मिनट का संबोधन होगा. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर प्रधानमंत्री जापान और जाएका के प्रतिनिधियों, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अति विशिष्ट गणमान्य लोगों को को संबोधित करेंगे ।

सवा घंटे के कार्यक्रम में प्रधान मंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का अवलोकन भी करेंगे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को जापान सरकार ने तैयार करवाया है, यह भारत और जापान की मित्रता का प्रतीक रूप है. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री फिर बीएचयू जाएंगे ।

कोरोना के तीसरी लहर से बचाव का प्रजेंटेशन भी देखेंगे ।।

इस दौरान प्रधानमंत्री बीएचयू में तैयार किए गए 100 बेड के एमसीएच विंग का अवलोकन करेंगे. बीएचयू के पहले फ्लोर पर बनाए गए पीडियाट्रिक वार्ड के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री अफसरों और डॉक्टरों के साथ बातचीत करेंगे. वहीं पर प्रधानमंत्री को प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से संभावित तीसरी लहर के बचाव के बारे में प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा ।

क्या 2022 में मोदी और योगी की लहर बरकरार रहेगी ?

अब देखने की बात ये है कि क्या 2022 में उप की जनता फिर 2017 की तरह भाजपा पर अपना विश्वास दिखती है या नही । विपक्ष की माने तो 2022 में योगी आदित्यनाथ की सरकार जा रही है , ओवैसी ने तो चुनौती तक दे दिए है कि 2022 में योगी की सरकार नही बनने दूंगा । अखिलेश यादव की माने तो उप में कानून ,सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, जनता का विश्वास सब कुछ खत्म हो गया है । वहीं भाजपा के नेताओं का बयान है कि 300 से ज्यादा सीटें जीत कर दुबारा पूर्ण बहुमत की सरकार योगी जी नेतृत्व में बनाने जा रहा हूँ । ऐसे में देखने की बात ये है कि कल जब मोदी और योगी एक साथ मंच पर होंगे तो वो जनता से क्या अपील करते है ।।

Related Articles

Back to top button