देश

दिग्विजय ने कहा, मैं उम्मीदवार नहीं!

भोपाल। कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने साफ कर दिया है कि वे राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, इसका फैसला पार्टी आलाकमान को करना है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कह दिया वे संभावित उम्मीदवारों में नहीं हैं।

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह दशहरा के मौके पर 30 सितंबर से नर्मदा परिक्रमा शुरू करने वाले हैं। यह परिक्रमा छह महीने चलेगी। उससे पहले गुरुवार को देर शाम उन्होंने पत्रकारों से बात की और कहा – प्रदेश में कांग्रेस पार्टी किस नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, इसका निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा। मैं संभावित नेता में शामिल नहीं हूं।

इससे पहले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश के अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने का समरह्थन कर चुके हैं। इससे सूबे में सियासी हलचल तेज हो गयी है। 70 साल के दिग्विजय ने कहा कि वे दशहरे से नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करने जा रहें है, जो निजी व धार्मिक है। वे इस दौरान व्यक्तिगत रूप से ट्विट भी नहीं करेंगे।

दिग्विजय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सैकड़ों करोड़ रुपए नमामि देवी नर्मदा यात्रा प्रचार में फूंके थे। इसमें कई कलाकारों को बुलाया गया था और छह करोड़ पौधे नर्मदा नदी के किनारे लगाने का दावा किया गया था। उन्होंने कहा- मैं उनके द्वारा लगाए गए पौधे की गिनती करने नहीं जा रहा हूं। गौरतलब है कि छह महीने तक चलने वाली दिग्विजय की ये परिक्रमा मध्य प्रदेश की 110 विधानसभा सीटों और गुजरात विधानसभा की 20 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा में वे हर दिन 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे।

Related Articles

Back to top button