देश

वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर पर कार्यशाला आयोजित

वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर पर 22 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वनगवां में महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री संजय गहरवाल ने बताया कि वीरंगना झलकारी बाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मी बाई की महिला सेना की सेनापति थी और क्रांति के दौरान रानी लक्ष्मी बाई को महत्तवपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
उन्होंने कार्यशाला में किशोर न्याय बालको की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए चलाए जा रहे लाडो अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में बच्चों को लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी दी गई एवं सतर्क रहने के उपाए भी बताए गए। साथ ही बच्चों को बाल अधिकार बताये गये एवं स्वयं की मदद हेतु चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 नम्बर से अवगत कराया गया। कार्यशाला में सरंक्षण अधिकारी श्री दिनेश मालवीय तथा चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button