खेलकूददेश

पंत, धोनी और कार्तिक तीनों विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में शामिल?

चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद और उनकी टीम शुक्रवार को टीम चयन के ऐलान के लिए बैठेगी और उनके सामने कई प्रमुख मुद्दे होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चयन के वक्त सिलेक्टर्स कमिटी को टीम में 3 विकेटकीपर के फैसले पर काफी सोच-विचार करना होगा। चयन समिति के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुनने या 15 सदस्यों की टीम में दोनों को ही चुनने पर फैसला लेना मुश्किल होगा।

चयन समिति के पास एक विकल्प है कि धोनी और दिनेश कार्तिक को चुना जाए और पंत को ड्रॉप किया जाए। दूसरा विकल्प है कि तीनों को ही चुना जाए दो को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर और तीसरे को बल्लेबाज के तौर पर। एक और स्थिति में यह हो सकता है कि अगर पंत को चुना जाए तो धोनी और कार्तिक में से किसी एक को ड्रॉप किया जाए।

दिनेश कार्तिक जल्द ही 34 साल के होनेवाले हैं और दिलचस्प बात है कि 2004 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से पहले डेब्यू किया था। कार्तिक का मूल्यांकन आंकड़ों के अनुसार नहीं हो सकता। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने अब तक 91 वनडे खेले हैं और 31.04 की औसत से रन बनाए हैं। 2014 में एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में 3 साल बात वापसी हुई। घरेलू क्रिकेट में इस दौरान उन्होंने खूब रन बनाए। विशेषज्ञ मानते हैं कि वह छोटे लेकिन चमत्कारिक खेल दिखानेवाले खिलाड़ी हैं। मौजूदा सिलेक्टर्स कमिटी ने उन पर लगातार विश्वास भी दिखाया है।

21 साल के ऋषभ पंत को चुनने की भी सिलेक्टर्स के पास खासी ठोस वजहें हैं। दिए हुए मौकों को भुनाना इस आत्मविश्वास से भरे हुए खिलाड़ी को खूब आता है। सूत्रों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में पहले पंत को ही खिलाने का फैसला किया गया था, लेकिन फिर आराम देने के नाम पर उन्हें स्वदेश भेज दिया गया। एक वरिष्ठ सूत्र ने पंत के नहीं चुने जाने पर नारजगी जताते हुए हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘सिलेक्टर्स ने आराम का हवाला देकर इस युवा को घर भेज दिया और फिर इंडिया A टीम में खेलने के लिए रवाना कर दिया। रेस्ट देना उद्देश्य था तो वह कहां पूरा हुआ? चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के दिमाग में आखिर चल क्या रहा है?’

विकेटकीपर बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाजों को चुनने के लिए भी चयन समिति को काफी मगजमारी करनी होगी। विजय शंकर और खलील में से किसे मौका दिया जाए, इसका फैसला बहुत तार्किक आधार पर करना होगा। सूत्रों का कहना है कि चयन समिति को दोनों की प्रतिभा पर यकीन है। सिलेक्टर्स दोनों को फिलहाल नहीं चुन सकते हैं और इनमें से एक को ही जगह मिल सकेगी। सूत्रों के अनुसार, ‘अभी के हालात में तो ऐसा लग रहा है कि विजय शंकर को ही मौका मिलेगा। हालांकि, खलील में भी हमने प्रतिभा देखी है और वह स्मार्ट गेंदबाज है। खलील को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।’

टीम ऐसी हो सकती है: रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू (वैकल्पिक ओपनर), शुभमन गिल (अगर पंत और कार्तिक में से किसी को ड्रॉप किया गया तो), एम. एस. धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

Related Articles

Back to top button