खेलकूद

श्रीलंका ने की भारत के खिलाफ टी20 टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ इसी हफ्ते से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम घोषित कर दी है। सोमवार को श्रीलंका की तरफ से 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। दसुन शनाका को टीम की कमान दी गई है जबकि चरिथ असालंका को उप कप्तान बनाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में उंची बोली हासिल करने वाले मिस्ट्री स्पिनर महीष तीक्ष्णा और वनिंदु हसारंगा को भी टीम में शामिल है।

भारत के दौरे पर इसी महीने आने वाली श्रीलंका की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज को पहले खेलेगी। इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसमें के आखिरी मुकाबला पिंक बाल टेस्ट यानी डे नाइट होगा। इस दौरे पर भारत के साथ श्रीलंका की टीम 24 फरवरी, 27 फरवरी और 27 फरवरी को टी20 मुकाबले खेलेगी। जबकि 4 मार्च से 8 मार्च के बीच पहला टेस्ट होगा। इसके ठीक बाद 12 मार्च से 16 मार्च तक दोनों टीम डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।

नए कार्यक्रम के मुताबिक टी20 सीरीज के मुकाबलों की मेजबानी लखनऊ और धर्मशाला को दी गई है। जबकि टेस्ट मैचों का आयोजन करने का जिम्मा मोहाली और बैंगलोर को मिला है। पहला मैच 24 फरवरी गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद के दोनों मुकाबले 26 फरवरी शनिवार और 27 फरवरी रविवार को धर्मशाला में खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप कप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणारत्ने, कामिल मिशारा, जनथ लियांगे, वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमिरा, लहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वानडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डैनियल

भारत- श्रीलंका सीरीज का नया कार्यक्रम

पहला टी20 24 फरवरी (गुरुवार) लखनऊ

दूसरा टी20 26 फरवरी (शनिवार) धर्मशाला

तीसरा टी20 28 फरवरी (रविवार) धर्मशाला

पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च मोहाली

दूसरा टेस्ट 12 से 16 मर्च बैंगलोर

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम भारतीय टीम

रोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान

Related Articles

Back to top button