खेलकूद

सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल के पूरे परिवार हुआ कोविड-19 पॉजिटिव

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अन्य देशों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। महान बल्लेबाज सचिन के हमशक्ल के तौर पर नाम कमाने वाले बलवीर चंद ने उनकी वजह से काफी नाम और शोहरत हासिल की है लेकिन इस वक्त दुनियाभर के लिए सिरदर्द बन चुके कोरोना वायरस की चपेट में अब बलवीर चंद और उनकी पूरी फैमिली भी आ चुकी है। उनकी प्रसिद्धि का आलम यह है कि उनके जैसे हमशक्ल लोगों को भी काम मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। आलम यह है कि इसकी वजह से उन्हें मुंबई में अपनी जॉब भी गंवानी पड़ी और इस समय परिवार संग अपने पंजाब के एक गांव में हैं।

पूरे परिवार पाया गया कोरोना वायरस से संक्रमित
21 जून को पंजाब के सहलोन गांव के एक डॉक्टर ने उनसे कहा कि वो अब आइशोलेशन गांव छोड़ सकते हैं। ऐसा भी 11 दिन बाद हुआ जब उनकी पत्नी, बेटे और बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस से पहले बलवीर चंद की जिंदगी काफी सहज तरीके से चल रही थी। वो 90 शहरों में फैले और 350 आउटलेट्स वाले गोली वडा पाव फास्ट फूड चेन के ब्रैंड एम्बेसडर थे। उनकी कमाई इतनी हो जाती थी कि वो वकरोली में किराए के घर में आसानी से रह सके लेकिन इस समय हालात ऐसे हो गए थे कि उन्हें किराया देने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

‘कोरोना की वजह से जॉब भी गंवानी पड़ी’
सचिन के हमशक्ल होने की वजह से वो फूड आउटलेट्स के प्रमुख आकर्षण थे। आने वाले लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक रहते थे। कोरोना की वजह से फूड आउटलेट्स वालों को उन्हें जॉब छोड़ने के लिए कहना पड़ा। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि चीजें सही होने पर उनको वापस बुला लिया जाएगा। चंद के लिए किराना देना काफी मुश्किल हो गया था। और जब लॉकडाउन में ट्रेन यात्रा संभव हुई तो वो अपने परिवार संग वापस घर आ गए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी वजह से ट्रेन में कुछ लोग कोविड-19 पॉजिटिव हो गए। चंद ने कहा कि हमने काफी सावधानी बरती थी। 15 बोतल सैनिटाइजर,मास्क और खाना भी लिया था लेकिन वहां कई यात्री ऐसे भी थे जिन्होंने काफी लापरवाही की थी। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि इस समय यात्रा करना सेफ नहीं है।

Related Articles

Back to top button