मीडिया

सगाई से पूर्व रक्त दान कर पत्रकार गौरव ने पेश की नई मिशाल

रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज के शिक्षित व सभ्य समाज में कुछ वैसे नागरिक भी है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं। भोजपुर जिला के आरा प्रखंड के भेल डुमरा गाँव निवासी श्री वीर प्रताप सिंह एवम श्रीमति ललिता सिंह का इकलौता पुत्र गौरव कुमार सिंह उनमें से एक हैं। गौरव पेशे से Etv भारत के पत्रकार हैं।इनका नाम इस लिए लेना उचित बनता है कि जब किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है गौरव कभी पीछे नहीं हटते।गौरव साल में दो बार तो रक्त दान कर ही देते हैं।ताजा मामला मंगलवार का है जब गौरव को मचान एनजीओ के सचिव अविनाश से पता चला कि किसी लड़की को आरा में  B+ ब्लड की अतिआवश्यकता है जो ब्लड ग्रुप उनका है। तो उन्होंने रक्त दान करने की इक्षा जाहिर की।देर शाम रक्त दान कर गौरव ने मानवता की मिशाल पेश की है। अगले सुबह गौरव की होनी है सगाई पत्रकार गौरव को जब सूचना मिली की B+ ब्लड की जरूरत किसी को है जो कि ब्लड ग्रुप उनका है उस वक्त वे अपनी सगाई की तैयारी में व्यस्त थे। गौरव की सगाई बुधवार को होना था। फोन की घन्टी बजते ही गौरव रक्त दान के लिए घर से निकलने लगे। घर वाले पहले तो रोके। लेकिन बाद में जब उन्हें यह पता चला कि गौरव के रक्त से किसी के जिंदगी बच जाएगी तो वे खुशी खुशी रक्त दान के लिए भेज दिये। रक्त दान उपरांत गड़हनी प्रखंड के गड़हनी गाँव निवासी दीपक कुमार ओझा की पुत्री को रक्त चढ़ाया जा रहा है। दीपक ओझा ने गौरव को खूब आशीर्वाद व दुवाएं दिए।

Related Articles

Back to top button