देश

ब्रेक्जिट जनमत संग्रह पर ‘झूठ’ बोलने के आरोप में कोर्ट का सामना करेंगे बोरिस जॉनसन

लंदन : ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में आगे चल रहे बोरिस जॉनसन को ब्रेक्जिट पर जनमत संग्रह के लिए अभियान के दौरान जानबूझकर झूठ बोलने के आरोप में कोर्ट में पेश होना होगा। एक न्यायाधीश ने बुधवार को यह घोषणा की।

न्यायाधीश मार्गोट कोलमैन ने एक लिखित निर्णय में तारीख का उल्लेख किए बगैर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन को सार्वजनिक पद पर रहते हुए गलत आचरण के आरोपों का सामना करने के लिए लंदन की अदालत में पेश होने के लिए समन किया जाएगा। निजी अभियोजन 2016 के उस दावे को लेकर लाया जा रहा है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ को प्रति सप्ताह 40 करोड़ यूरो भेजता है।

यह निर्णय पिछले सप्ताह लंदन की अदालत में सुनवाई के बाद आया है। सुनवाई में उद्योगपति मार्का बॉल के वकीलों ने जॉनसन को समन करने के लिए एक अर्जी पेश की।

कोलमैन ने कहा, ‘जो आरोप लगाए गए हैं वे अप्रमाणित हैं और मुझे कोई तथ्य नहीं मिले। सभी प्रासंगिक कारकों पर विचार करने के बाद मैं इससे सहमत हूं कि यह समन जारी करने का एक उचित मामला है।’

Related Articles

Back to top button