मध्य प्रदेश

युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने उमंग और उत्साह से किया मतदान युवाओं में भी दिखा मतदान के लिए उत्साह

जिला जनसम्पर्क कार्यालय,
सीहोर मध्यप्रदेश
समाचार
युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने उमंग और उत्साह से किया मतदान
युवाओं में भी दिखा मतदान के लिए उत्साह
कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
कलेक्टर श्री सिंह ने किया मतदान
सीहोर,07 मई,2024

विदिशा एवं भोपल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सीहोर जिले की तीन विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया जा रहा है। मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतादाताओं की लम्बी कतारे देखी गई। मतदान स्थल पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंची।

अपरान्ह तीन बजे तक जारी वोटर टर्नआउट के अनुसार जिले के विदिशा संसदीय क्षेत्र की बुधनी विधानसभा में 62.92 इछावर विधानसभा में 64.13 तथा भोपाल संसदीय क्षेत्र की सीहोर विधानसभा में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ।

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी ने मतदान के दौरान बुधनी एवं सीहोर विधानसभा के अन्तर्गत अनेक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रही मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने किया मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने पत्नी श्रीमती निर्मला सिंह के साथ आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक-253 पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से भी मतदान करने की अपील की

कावी बाई पहुंची पारंपारिक परिधान में मतदान केन्द्र

लोकतंत्र के महापर्व में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने अनेक मतदाता पर्व की भांति उत्साह एवं उमंग के साथ अपनी पारंपरिक परिधान में मतदान केन्द्र पहुंचें। मतदान के बाद लोकतंत्र को मजबूत और समृद्ध बनाने में सहभागी बनने पर गर्व का अनुभव कर रहे थे।

विदिशा संसदीय क्षेत्र की इछावर विधानसभा के अन्तर्गत घने जंगलों में बसे ग्राम बावड़िया खाल निवासी 62 वर्षीय कावी बाई बारेला अपने जनजातीय परिधान में मतदान केन्द्र क्रमांक- 271 पहुंची और अपने मताधिकार का उपयोग किया। कावी बाई ने कहा कि पूरे पांच साल में हमे अपने पंसद के जनप्रतिनिधि और सरकार को चुनने का मौका मिलता है। हमें आपने इस अधिकार का अवश्य उपयोग करना चाहिए।

स्व-सहायता समूह की दीदियॉं पहुंची एक रंग में

अनेंक मतदान केन्द्रों पर स्व सहायता समूह की दीदियॉं समूह द्वारा निर्धारित रंग या एक रंग के परिधान में मतदान करने पहुंची। मतदान केन्द्र में एक ही रंग में मतदान के लिए कतार में खड़ी नजर आई। स्व सहायता समूह की दीदियों ने अनेक मतदान केन्द्रों को रंगोली, पेंटिंग, और फूलों से सजाकर मतदान के परिसर को सुन्दर बना दिया। फोटो संलग्न
क्रमांक 1884/2024

आष्टा राजकुमार पाल की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button