देश

मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज की अदा।

रमजान का आखिरी जुमा पर पड़ी हजारों लोगों ने नमाज।

मोहल्ला मीरा की मस्जिद आईशा और जमा मस्जिद और जगह-जगह पर जितनी भी मस्जिद है सब में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई।

सभी लोगों ने नमाज पढ़कर भाई चारा और अमन की दुआ मांगी गई

और सभी लोगों ने बताया पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।

लोगों ने पुलिस प्रशासन और नगर पालिका का दिल से शुक्रिया अदा किया।

और अपने शहर में भाई चारा बढ़ाने की अपील की

बताया जाता हैं जुमा अलविदा का इस्लाम में खास महत्व है

शहर इमाम इस्माइल कासमी ने बताया कि रमजान का हर जुमा बरकत वाला है किंतु यह और ज्यादा इस लिहाज से अहमियत का हामील है कि दूसरा कोई जूमा रमजान में नहीं आएगा इसलिए इस जुमा को ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत करें और अल्लाह की तरफ रुजू हो

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button