देश

लद्दाख में बढ़ी सेना की मुस्तैदी, ट्रस्ट ने निलम्बित किया राम मन्दिर निर्माण कार्य

देश/अयोध्या। गलवन घाटी की घटना के बाद अब भारत-चीन सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देख सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया गया है। लद्दाख में वायुसेना भी सक्रिय दिखाई दी। जहाँ आज भारतीय वायुसेनाध्यक्ष ने लद्दाख सीमा पर तैयारियों का जायज़ा लिया, वहीं आसमान में फ़ाइटर जेट तथा चौपर उड़ते दिखे।

आज प्रधानमंत्री मोदी ने शाम पाँच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, अखिलेश यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी शामिल हैं। राजद के तेजस्वी यादव ने उन्हें ना बुलाए जाने पर असंतोष जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार की बड़ी राजनीतिक पार्टी है व उनके पाँच सांसद भी लोकसभा में हैं। वैसे, सभी दलों ने इस समय सरकार का साथ देने की बात कही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर देशहित में सरकार को समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

इसी क्रम में, श्रीराम मन्दिर ट्रस्ट ने अयोध्या में सीमा पर गतिरोध के चलते मन्दिर निर्माण कार्य शुरू करने के कार्य को निलम्बित कर दिया है। पीटीआई के ट्विटर हैंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट द्वारा श्रीराम मन्दिर निर्माण कार्य अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।
ज्ञात हो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद मन्दिर निर्माण की तैयारियाँ होने लगी थीं। फिर भी लॉक्डाउन होने के बाद निर्माण कार्य शुरू ना हो सका था। परन्तु, उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्लूडी को प्रदेश में निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देशों के बाद मंदिर निर्माण की पिछले दिनों शुरुआत कर दी गई थी, पर अब परिस्थितियों को देखकर ट्रस्ट ने निर्माण कार्य निलम्बित करने का निर्णय लिया है।


स्वतन्त्र पत्रकार अनुज पाण्डेय

Related Articles

Back to top button