देश

रेलवे भर्ती परीक्षाः छात्रों की मांगों को किया गया पूरा, उम्रसीमा में की गई वृद्धि

पटनाः बिहार के भिन्न-भिन्न जिलों में रेलवे भर्ती में उम्र सीमा कम के फैसले को लेकर रविवार को छात्रों ने आन्दोलन किया। उनकी मांगों को देखते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की।

रेलवे मंत्री ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया कि दसवीं कक्षा के साथ आइटीआइ पास ग्रुप डी के अभ्यर्थियों के लिए उम्रसीमा को बढ़ाकर 28 से 30 कर दिया जाएगा। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है।

बता दें कि रेलवे भर्ती में अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने रविवार को रफीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया। छात्रों ने इस दौरान पथराव और आगजनी भी की।

Related Articles

Back to top button