देश

सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित

सीएम हैल्पलाईन के अन्तर्गत राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों के निराकरण की दिशा में आज तहसील कार्यालय भिण्ड पर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसड़ीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारियों ने हिस्सा लिया।
एसड़ीएम श्री संतोष तिवारी ने बताया कि राजस्व विभाग के अन्तर्गत सीएम हैल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करने की दिशा में शिविर तहसील भिण्ड पर आयोजित किया गया है। इस शिविर में शिकायतकर्ता से उनके आवेदन के निराकरण के संबंध में चर्चा की जाकर राजस्व अमले के साथ उसकी समस्या और कठिनाई का निदान करने के प्रयास किए गए है। शिविर में शिकायतकर्ताओं को आने के लिए दो दिन पूर्व सूचित करने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही उससे संबंधित आवेदन के निराकरण को पूरी संतुष्टि के साथ राजस्व अमले के माध्यम से निराकरण करने की पहल की गई।
सीएम हैल्पलाईन के अन्तर्गत राजस्व विभाग के अन्तर्गत सीमांकन, प्राकृतिक प्रकोप, भू अर्जन एवं निर्वाचन की 15 शिकायतो का निराकरण शिविर में ही किया गया। साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा उसकी शिकायत का निराकरण होने के पश्चात 181 पर प्रकरण को बंद कराने की कार्यवाही की गई। सीएम हैल्पलाईन में राजस्व संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए तहसील कार्यालय भिण्ड पर आगे प्रत्येक मंगलवार को प्रातः11 बजे से शिविर लगाने का आयोजन किया जावेगा। लगने वाली शिविर में राजस्व अधिकारी,राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही संबंधित शिकायतकर्ताओं को बुलाने की व्यवस्था की जावेगी। यह कार्यवाही संबंधित क्षेत्र के पटवारी सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button