देश

खेल-खेल में बच्चो ने सीखा शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार, पांच दिवसीय एलएसटीडी कार्यक्रम के तीसरे दिन हुआ कार्यक्रम

वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से स्लम एरिया में निवास करने वाले बच्चों के लिए बाल अधिकारों पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन इंद्रपुरी न्यू आगरा स्थित स्वामी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम किया गया वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से स्लम एरिया में निवास करने वाले बच्चों के लिए बाल अधिकारों पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का कार्यक्रम किया जा रहा है , पांच दिवसीय यह कार्यशाला खुशहाल परिवार खुशहाल दुनिया की थीम पर आयोजित की गई थी। आगरा में ट्रेनिंग ले रहे बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीतों पर नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया।
इस पांच दिन की कार्यशाला में शामिल ट्रेनिंग विषय को कविता के माध्यम से बच्चों ने अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यशाला में पांच दिन ट्रेनर्स में सिखाया जाता है किस प्रकार आपात स्थिति में पुलिस से कैसे मदद लें, घरेलू हिंसा में क्या कदम उठाए, शिक्षा के क्षेत्र में क्या बेहतर किया जाए, सामान्य सम्मान के प्रकार एवं परिभाषा आदि सहित कई मुद्दों पर बच्चों को ट्रेनिंग दी।
*आया 5 दिन का त्यौहार हमारे लिए खुशियां लाया* वर्ड विजन के द्वारा 5 दिवशीय शिक्षा ,समाज ,समुदाय के प्रति कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 
पहला दिन :-मैं और मेरा परिवार बच्चों को अपने माता-पिता की बात माननी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए ,
दूसरे दिन :-मैं और मेरा पड़ोसी अपने पड़ोसी की मदद करनी चाहिए चाहे वह गरीब हो या अमीर ,कभी पड़ोसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए 
तीसरा दिन:- सुरक्षित परिवार सुरक्षित समाज बच्चों को अपनी सुरक्षा करनी चाहिए समाज में सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करने चाहिए अगर कोई बच्चा मुसीबत में फंस जाए तो 1098 पर कॉल करना चाहिए 
चौथा दिन :-मैं और मेरे समाज में बदलता विश्व ,बच्चों देश का भविष्य है ,एक अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बच्चे एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं
पांचवा दिन:- मेरे समाज के लिए मेरा दृष्टिकोण  ,समाज के प्रति प्रेम आदर की भावना रखनी चाहिए सभी के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए 
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे वर्ल्ड विजन संस्था के मैनेजर वैनी सर साइमन सर बॉबी सर मनीष सर एवं नूरजहाँ और नन्ने मुन्ने बच्चे आदि ।

Related Articles

Back to top button