देशव्यवसाय

IBPS RRB Office Assistant Result 2017: नतीजे घोषित, ibps.in पर चेक करें अपना रिजल्ट

IBPS RRB Office Assistant Result 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट ibps.in से चेक कर सकते हैं। जहां स्केल 1 ऑफिसर्स प्रीलिम परीक्षा के नतीजों की घोषणा 6 अक्टूबर को हुई थी, वहीं ऑफिस असिस्टेंट के नतीजे 9 अक्टूबर, 2017 को घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट सोमवार शाम को लगभग 5 बजे घोषित किए गए। वेबसाइट पर रिजल्ट डिक्लेयर होने का नोटिफिकेशन लिंक आ चुका है और उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट देख सकते हैं। प्रीलिम में क्वॉलिफाई करने वाले मेन परीक्षा देंगे। मेन परीक्षा अगले महीने 12 नवंबर, 2017 को होगी। बता दें प्रीलिम परीक्षा का आयोजन 17, 23 और 24 सितंबर 2017 को कराया गया था। वहीं स्केल 1 ऑफिसर्स की भर्ती के लिए प्रीलिम परीक्षा का आयोजन 9, 10 और 16 सितंबर, 2017 को हुआ था। चलिए जानते हैं नतीजे घोषित होने पर आप कैसे रिजल्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: सबसे पहले ibps.in की वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: RRB CWE VI के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: इसके बाद आपको ‘ऑनलाइन प्रीलिम एग्जाम रिजल्ट स्टेटस फॉर CWE RRB ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)’ का लिंक नजर आएगा
Step 4: उस लिंक पर क्लिक करें, अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: आपका रिजल्ट खुल जाएगा डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें।
वहीं स्केल I के बाद स्केल II और III के लिए प्रीलिम परीक्षा का आयोजन भी नवंबर, 2017 में ही होगा। इसके बाद मेन परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट होंगे। खबरों के मुताबिक इंटरव्यू राउंड आगामी दिसंबर महीने में होने का अनुमान है। वहीं इंटरव्यू के बाद फाइनल सिलेक्शन के तहत अलॉटमेंट जनवरी या फरवरी 2018 तक हो सकती है। आईपीबीएस ने बड़े पैमाने पर कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इनमें से ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,298 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा IBPS द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के पदों पर भी भर्ती होनी है, जिसके लिए परीक्षा 7 अक्टूबर से शुरू हो गई थी।
15,068 पदों में से ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भर्ती इस प्रकार होगी।
स्केल 1 ऑफिसर्स- 5,023
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि)- 166
स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग)- 35
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर)- 13
स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ)- 27
स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट)- 38
स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी)- 95
स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग)- 1,373
स्केल 3 ऑफिसर्स– 1,169
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)- 8,298

Related Articles

Back to top button