देश

आस्ट्रिया में बुर्के पर लगी रोक, नियम न मानने पर देना होगा भारी जुर्माना

विएना: आस्ट्रिया में बुर्का पहनने और सार्वजनिक स्थानों एवं इमारतों में चेहरा छुपाने वाली अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. सरकार ने कहा कि कुछ शर्तों के तहत छूट होगी. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जोकर की वेशभूषा, काम पर पहने जाने वाली चीजें जैसे मेडिकल मास्क और ठंड के मौसम में पहने जाने वाले स्कार्फ शामिल हैं.

पाबंदियों का उद्देश्य एक खुले समाज में समाज का सामंजस्य सुनिश्चत करना है. रविवार से नयी पाबंदियां प्रभाव में आ गई हैं. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर 150 यूरो तक जुर्माना लगाया जाएगा.

यह कदम यूरोपीय संघ के अन्य देशों में उठाए गए कदमों जैसा है. यह पाबंदी आगंतुकों पर पर भी लागू होगी. यद्यपि बड़ी मात्रा में अरब पर्यटक छुट्टियां बिताने के लिए इस देश की यात्रा करते हैं.

Related Articles

Back to top button