देश

MP Election 2018 : 16 नवंबर से हर दूसरे दिन प्रदेश में पीएम मोदी, 200 सीटों पर नजर

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में मोदी दस जगह सभाओं को संबोधित करेंगे। हर सभा में 20 सीटों पर प्रभाव छोड़ने की कोशिश भाजपा की होगी। इस तरह करीब 200 सीटों पर पीएम मोदी की सभाओं के असर की उम्मीद भाजपा लगा रही है।

16 से हर दूसरे दिन एमपी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से हर दूसरे दिन मप्र दौरे पर रहेंगे। रोज मोदी प्रदेश के दो छोर पर दो सभाएं करेंगे। भाजपा की रणनीति है कि हर सभा के जरिए करीब 20 सीटों पर प्रभाव डाला जाए।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम

16 नवंबर- ग्वालियर और शहडोल में सभा

18 नवंबर- छिंदवाड़ा और सांवेर (इंदौर) में सभा

20 नवंबर- झाबुआ व रीवा

23 नवंबर- मंदसौर-छतरपुर

25 नवंबर- विदिशा और जबलपुर में सभा।

प्रधानमंत्री मोदी की सांवेर में 18 नवंबर को होने वाली सभा में इंदौर, धार, देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या, खातेगांव, बागली और उज्जैन सहित 17 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने रविवार को मोदी के दौरे की जानकारी दी।

मालूम हो, प्रधानमंत्री चार महीने पहले स्वच्छता को लेकर पुरस्कार देने के लिए इंदौर आए थे। तब उन्होंने नेहरू स्टेडियम में सभा भी ली थी। इसके बाद वे बोहरा समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

झाबुआ में 5 साल बाद उसी मैदान पर सभा लेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को झाबुआ में सभा लेंगे। तैयारियों के लिए रविवार को झाबुआ पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने बताया कि झाबुआ, आलीराजपुर, रतलाम सहित धार जिले की 11 विधानसभाओं से लोग आएंगे। मोदी ठीक पांच साल बाद यहां आ रहे हैं।

2013 के विधानसभा चुनाव प्रचार में वे नवंबर में आए थे। सभा भी उसी कॉलेज मैदान पर होगी। इधर, उज्जैन के बड़नगर में सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पहुंचेंगे। सीएम डैमेज कंट्रोल का प्रयास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 नवंबर को शहडोल के लालपुर हवाई पट्टी क्षेत्र में आमसभा होगी। इसी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यहां रोड शो भी करेंगे। राहुल 16 नवंबर को सिवनी, मंडला और शहडोल में रहेंगे।

सिवनी के बरघाट में दोपहर 12 बजे जनसभा करेंगे। इसके बाद मंडला और शहडोल रवाना होंगे। लगभग शाम 5 बजे शहडोल पहुंचेंगे। जमुई हेलिपैड पर उतरने के बाद राहुल गांधी रोड शो करेंगे। उनका रोड शो जयस्तंभ चौक तक होगा। वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

Related Articles

Back to top button