देश

वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करों को पकड़ा लगभग 3 वर्षों बाद की गई कार्यवाही इसके बावजूद भी लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद।।

ब्यूरो अंजनी चौबे।।

वन परीक्षेत बिहार पुर  के महुली  क्षेत्र के सर्चिग टीम ने रात्री गष्त के दौरान अवैध रुप से लकडी की तस्करी करते हुए 10 नग साल  की सील्ली  मोटरसायकल सहित बरामद किया है सुरजपुर जिले के दुरस्थ क्षेत्र बिहारपुर चादनी मे स्थित गुरुघासीदास राष्टृीय उद्यान एवं   वन परिक्षेत्र बिहार पुर से लगी मध्यप्रदेष की सीमायें हैं।आये दिन प्रतिदिन रात मे बहुमुल्य लकडी की तस्करी  होती है।

वन परिक्षेत्र बिहार पुर  मैं पदस्थ   रेंजर मेवा लाल पटेल की टीम बीती रात  मध्यप्रदेष की सीमा से लगे जंगल से लगी स्थानो पर सर्चिग के दौरान गष्ती टीम ने  3 मोटरसायकल मे लकडी की तस्करी करते हुये धरपकड की कार्यवाही के इसी दौरान  दो  वाहन गष्ती दल का अंधेरे का फायदा उठाते हुये मोटरसाइकिल  और लकड़ी को  छोड़कर फरार हो गया तो वही तीन बाईक  10 नग लकडी की सील्ली के एक आरोपी को पकडने मैं सफल रही। वनपरिक्षेत्राधिकारी  मेवा लाल पटेल  ने बताया कि पकडे गये आरोपी  विदेश कुमार हरिजन पिता शिव कुमार  ग्राम पंचायत महुली अपने मोटरसाइकिल हिरो हौंडा जिसका नंबर प्लेट नहीं है और भी दो मोटरसाइकिल  अज्ञात व्यक्ति ने  6 नग लकड़ी की सिल्ली  अंधेरे का फायदा उठाते हुए  छोड़कर भाग गए उसमें से लकडी की तस्करी करने पर आरोपी सहित 10नग लकडी की सील्ली बरामद कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)क एवं छत्तीसगढ़ राज्य वनो़  अधिनियम 1969धारा5(1) लगाते हुये कार्यवाही की  वही चांदनी बिहार पुर क्षेत्र में लगातार वनों की तस्करी जोरों पर चल रहा है वही  ग्राम कोल्हुआ महुलि उमरझर रामगढ़ जुड़वानिया खोहीर  कछवरी  महोरसोप से शाम 6:00 बजे से पूरी रात ही  कोल्हुआ से लगे मध्य प्रदेश की सीमा में खपत की जा रही है टू व्हीलर फोर व्हीलर में  भारी मात्रा में लकड़ियों की तस्करी होती है


 और इसमें वन कर्मी लकड़ी तस्करी करने वालों को पकड़ने में सक्रिय रहे आरक्षक मुरारीलाल  टोप्पो मुनेश्वर कुजुर संदीप यादव रामप्रकाश

Related Articles

Back to top button