देश

भोपाल के न्यू मार्केट में बड़ा धमाका, टाइटन शोरूम तहस-नहस, दो घायल

भोपाल. टीटी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक वेल्डिंग सिलेंडर से छेड़खानी कर रहे कर्मचारियों की करतूत से हुए धमाके ने दहशत पैदा कर दी। ठोंका-पीटी के दौरान धमाके से उड़े भारी नोजल ने पड़ोस के घडि़यों के टाइटन शोरूम का मुख्य कांच सहित कई शोकेस तबाह कर दिए। इससे एक सुरक्षा गार्ड सहित दो कर्मचारी घायल हो गए।

धमाके के बाद फास्ट फूड चैन रेस्टोरेंट के कर्मचारी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। वहीं, शोरूम भी बंद हो गया। पुलिस ने सिलेंडर को कब्जे में ले लिया है और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

टीटी नगर पुलिस ने बताया कि दोपहर दो बजे फास्ट फूड रेस्टोरेंट पिज्जा हट के कर्मचारी वेल्डिंग सिलेंडर को बाहर लेकर आए और मुंह के पास ठोंकने लगे, तभी अचानक धमाके से नोजल निकलकर उड़ा और घडि़यों के शोरूम में जा घुसा। घायल गार्ड लक्ष्मण यादव, शोरूम कर्मचारी शादब और गीता को १०८ की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। मौके पर एफएसएल को बुलाकर मौके से सबूत एकत्र करवाकर परीक्षण करके भेजे गए हैं। पुलिस ने घड़ी शोरूम के कर्मचारी भैयालाल सोनी की शिकायत पर रेस्टोरेंट के कर्मचारी रूपेश और विनोद के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

टल गया बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर का मुंह घडि़यों के शोरूम की ओर था, यदि नोजल गलियारे की ओर उचटता तो वहां भीड़ में कई लोग घायल होते, इसी ओर पास ही शराब की दुकान भी है, एेसे में नोजल के वहां लगने से एल्कोहल के आग पकडऩे की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता। एेसे हालातों में कई लोगों के जान पर बन आती।

गार्ड ने रोका भी था
घड़ी शोरूम में तैनात गार्ड भैयालाल ने बताया कि पिज्जा हट के कर्मचारी जब सिलेंडर टांगकर लाए और ठोंकने लगे तो मैंने उन्हें एेसा करने से मना किया था। मैंने उन्हें सिलेंडर को दूर ले जाने को भी कहा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जैसे ही धमाका हुआ लक्ष्मण यादव के पैरों से खून का फव्वारा फूट पड़ा। गीता और शदब भी घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button