देशव्यवसाय

अगस्त महीने में इन छोटी गाड़ियों पर मिल रहा लाखों रुपये का डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट

जुलाई महीने के बाद फिर अगस्त महीने में कुछ कंपनियां अपने चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। इनमें मारुति, हुंडई और वोल्वो शामिल है। मारुति सुजुकी अपनी 6 मॉडल्स, हुंडई अपने एक और वोल्वो अपने एक मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है। कुल मिलाकर इन हैचबैक गाड़ियों पर डिस्काउंट 15,000 रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये तक है। तो आइए जानते हैं अगस्त 2018 में किन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट डीजल

डिस्काउंट – 15,000 रुपये तक

इस कार में फिएट वाला 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 75hp की पावर के साथ 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस है। कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर इस कार पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800

डिस्काउंट – 55,000 रुपये तक

मारुति रेंज की सबसे छोटी कार ऑल्टो में 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बॉनस दिया जा रहा है। इसके अलावा 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डेटसन रेडीगो और रेनो क्विड को कड़ी टक्कर देने वाली ऑल्टो में 796cc का इंजन लगा है जो 48bhp की पावर देता है।

मारुति सुजुकी सिलेरियो, सिलेरियो एक्स

डिस्काउंट – 60,000 रुपये तक

कुछ चुनिंदा मारुति सुजुकी के डीलरशिप पर टाटा टियागो को कड़ी टक्कर देने वाली मारुति सिलेरियो पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और AMT ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा सिलेरियो एक्स क्रॉसओवर पर 50,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 AMT

डिस्काउंट – 70,000 रुपये तक

मारुति की ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर के-सीरीज इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से साथ आता है। बड़े केबिन वाली इस कार में कई डीलर्स 70,000 रुपये का डिस्काउंट और बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

मारुति सुजुकी वैगन आर

डिस्काउंट – 70,000 रुपये तक

मारुति की टॉल ब्वॉय हैचबैक में अच्छा इंटीरियर स्पेस दिया गया है। इस कार में 1.0 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। यह कार हुंडई की अपकमिंग टॉल ब्वॉय हैचबैक – सैंट्रो को कड़ी टक्कर देगी। डीलर्स इस कार के CNG वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट, AMT वाले मॉडल पर 65,000 रुपये का डिस्काउंट और स्टैंडर्ड पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

मारुति सुजुकी इग्निस डीजल

डिस्काउंट – 75,000 रुपये तक

इस कार का प्रोडक्शन कंपनी ने रोक दिया है, लेकिन डीलर्स के पास अभी भी कार का स्टॉक मौजूद है जिसे क्लियर करने पर नेक्सा डीलर्स 75,000 रुपये का डिस्काउंट और बेनिफिट्स दिया जा रहा है। इग्निस में 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका टॉप-स्पेसिफिकेशन ट्रिम मॉडल LED हैडलैंप्स के साथ आता है।

हुंडई i20

डिस्काउंट – 45,000 रुपये तक

हुंडई की i20 हैचबैक का भारतीय बाजार में मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से है। इस कार में अच्छा इंटीरियर और डिसेंट फीचर्स दिए गए हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। डीलर्स इस कार पर 45,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहे हैं।

वोल्वो V40 क्रॉस कंट्री

डिस्काउंट – 5.5 लाख रुपये
वोल्वो की छोटी कार V40 में पर्सनलाइजेशन का विकल्प दिया गया है। इस कार का मुकाबला मार्सिडीज A-क्लास हैचबैक से है। सभी वोल्वो कारों की तरह इस कार में भी हाई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कई डीलर्सशिप इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों को 5.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button