विदेश

झालावाड जिले की डग तहसील की ग्राम पंचायत हरनावदा में केन्द्रीय अधिकारियों का दौरा, सूखा गृस्त घोषित गाँवो का लिया जायजा।

झालावाड़ जिले के डग तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनावदा में, क्षेत्र में हुई अल्प बारिश से फसल खराबे के नुकसान के तहत  केंद्रीय जांच अधिकारीयो ने दौरा किया ।क्षेत्र के किसानों ने बताया कि कम वर्षा होने से सभी फसलें ख़राब काली पड़ गई ,जिस पर जिला कलेक्टर हरि मोहन मीणा ने नमूने के तौर पर खराब हुई फसल को मौके पर मंगवाया ।सरपंच ईश्वर सिंह ने तुरन्त खराबी फसल को मंगवाया एवम जांच कमेटी द्वारा जांच की गई। जिसमें फसल खराबे की पुष्टि की गई। जिसका  मुआवजा किसानों को दिलवाने का आश्वासन दिया ।वंही मौजूद क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने गत वर्ष अतिव्रष्ठी फसल खराब मुआवजे से वंचित रहे  किसानों के बारे में भी अवगत करवाया।जिला कलेक्टर ने बताया कि बरसात कम होने से फसल का सुखना और  नुकसान होना और यहां से जो रिपोर्ट गई थी उसमें झालावाड़ की 8तहसीले सूखाग्रस्त क्षेत्र में मानी गई है ।और उनका भारत सरकार का जो दल है उनके द्वारा जांच एवम् काश्तकारों से बात की गई। जिसमें सोयाबीन की फसल  टोटल खराब निकाल 80 परसेंट के आसपास ।तिल उड़द मक्का है जिनसे भारत सरकार की टीम संतुष्ट है यहां खराबा 60, 70 व 80 परसेंट तक हुआ है। और भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार जो फसल 50 प्रतिशत से ज्यादा खराब हो जाती है , उसमें मुआवजे का प्रावधान है। जहाँ से गुनाई कोलवी  सूखा गृस्त क्षेत्र का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, केन्द्र की सीनियर आईएस ऑफिसर की टीम में एफसीडी डायरेक्टर   सुभाष चन्द्र मीणा, डिप्टी सेकेट्री कृषि भवन बी पी विमल, जॉइंट डायरेक्टर नमिता प्रियदर्शी मौजूद थे ।इनके साथ संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा, झालावाड जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा SDM गंगधार जनक सिंह, BDO भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक मदन लाल वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर विनोद शर्मा

Related Articles

Back to top button