विदेश

डग कस्बें में बंद के दौरान पसरा सन्नाटा।

व्यापार महासंघ के निर्णयानुसार महिने की अंतिम तारीख को कस्बा पूर्णतया बंद रहा। सभी बड़े व्यापारी से लगाकर छोटे व्यापारियों तक ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन प्रदान किया। गौरतलब है कि पूर्व में हर पूर्णिमा को दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाता था। लेकिन सभी नगर व्यावसायिक इकाइयों के अध्यक्षों के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि हर महीने के आखिरी तारीख को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाए, इसी निर्णय के क्रम में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा माह के अंत में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत कस्बा पूर्णतया बंद रहा। पूर्णतया बंद से एकरूपता देखने को मिली। वहीं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष बसंती लाल जैन डोसी ने बताया कि इस प्रकार के पूर्णतया बंद से एवं समर्थन से संगठन को मजबूती प्रदान होगी। बंद के दौरान कस्बें में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रेस्टोरेंट्स एवं होटले बंद होने के कारण ग्रामीण इधर-उधर भटकते रहे।

रिपोर्टर विनोद शर्मा

Related Articles

Back to top button