विदेश

सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही है धज्जियां

सुपौल – जिले में शनिवार को  सुपौल शहर के विभिन्न स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है भारी संख्या में लोगों द्वारा दुकानों से खरीदारी की जा रही सभी जगह जैसे के महावीर चौक स्टेशन चौराहा लोहिया चौक सदर सदर बाजार में काफी संख्या में लोग  दिखे| जिले में कोरोना संक्रमितओं की संख्या  दिन-प्रतिदिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसके बावजूद  बार बार सरकारी आदेशों का अवहेलना की जा रही है ज्ञात हो कि कोरोना 2 गज की दूरी यानी सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किए बिना संक्रमितओं की संख्या में कमी संभव नहीं है जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर  आदेश जारी कर  तथा माय किंग कर लोगों को सजग रहने के लिए प्रयास किया जा रहा है| जिले में कोरोना से संक्रमितओं की संख्या कुल 29 हो गई है जो की चिंता का विषय है |  साथ ही विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों का आना नियमित जारी है और दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए आ रहे हैं|

Related Articles

Back to top button