विदेश

कोरोना के बचाव के उपाय के बीच शनिवार को बेल्हा देवी आराधना का पर्व नवरात्र शुरू होगा।

कोरोना के बचाव के उपाय के बीच शनिवार को देवी आराधना का पर्व नवरात्र शुरू होगा। शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक मां आदि शक्ति की आराधना की जाएगी। इसके लिए शहर के मुख्य बेल्हा देवी धाम समेत मंदिरों व घरों में देवी के स्वागत की तैयारी की गई है। कलश स्थापित करके पहले दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन भक्त करेंगे। कलश स्थापना के लिए श्रद्धालुओं पे जमकर तैयारी की है। लोगों का प्रयास है कि अभिजित मुहूर्त में दिन में 11:10 बजे से लेकर 12:15 बजे के बीच वह कलश रखें। वैसे सामान्य मुहूर्त तो सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक प्रतिपदा में रहेगा। कोरोना काल में मां का पर्व आने से इस बार काफी कुछ बदल गया है। पंडाल संचालक इस बार बहुत उत्साह में नहीं हैं। वह बड़े पंडाल नहीं लगा सके हैं। जहां लगे हैं वहां पर भक्त इस बार कोरोना का संकट दूर करने को मां से जरूर कहेंगे। भक्तगण पूरे उल्लास में हैं। मां की कलश स्थापना परंपरागत तरीके से होगी। इस बार लोगों ने कलश स्थापना के दौरान भीड़ कम करने का फैसला लिया है। सभी मास्क लगाकर मां की पूजा करेंगे।

 

रघुनाथ त्रिपाठी

Related Articles

Back to top button