विदेश

पशुधन अनुसंधान केंद्र डग में 1 जून 2022 को प्रभारी अधिकारी डॉ नवाव सिंह के निर्देशन में दुग्ध दिवस मनाया गया

डग: पशुधन अनुसंधान केंद्र डग में 1जून 2022को दुग्ध दिवस मनाया गया जिसमें आस-पास क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों ने भाग लिया जिसमें डॉक्टर संजय सिंह ने दुग्ध व दूध से निर्मित उत्पादो की शरीर के लिए उपयोगिता तथा मिलावटी दूध व असली दूध को पहचानने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया व लैब में मिल्क फैट निकलना सिखाया तथा डॉ रामकुमार सारण ने मिलावटी दूध से होने वाली बीमारीयो के बारे में विस्तार से बताया एवं दूध उत्पादन बढ़ाने के बारे में बताया  और धन्यवाद ज्ञापित  किया। इस कार्यक्रम में केंद्र के कर्मचारी पीयूष व्यास, नटवर सिंह, नेपाल सिंह, रामबाबू  नीलेश व्यास व सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

ekhabar रिपोर्टर विनोद शर्मा

Related Articles

Back to top button