विदेश

दिवाली से पहले इलेट्रॉनिक्स मार्केट में रौनक:लैंप और स्टार वाली लाइट्स पहली पसंद, डिमांड में चाइनीज लाइट्स

दिवाली की ग्राहकी से भोपाल के मार्केट गुलजार है। सबसे ज्यादा चहल-पहल इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में देखने को मिल रही है। यहां अच्छी खरीदारी हो रही है। खरीदारों में ज्यादातर वे हैं जो घरों को सजाने लाइट्स खरीदने पहुंच रहे हैं। किसी को स्टार वाली लाइट पसंद आ रही है तो किसी को लैंप वाली लाइट भा रही है।

दिवाली से पहले इलेट्रॉनिक्स मार्केट में रौनक:लैंप और स्टार वाली लाइट्स पहली पसंद, डिमांड में चाइनीज लाइट्स दिवाली की ग्राहकी से भोपाल के मार्केट गुलजार है। सबसे ज्यादा चहल-पहल इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में देखने को मिल रही है। दिवाली की ग्राहकी से भोपाल के मार्केट गुलजार है।

चाइनीज लाइट्स की भी मार्केट में अच्छी डिमांड हैं। वहीं,भगीरथ मार्केट के व्यावसायी बताते हैं कि जो चीनी माल था भी, वो एनसीआर के शहरों जैसे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम से आए छोटे व्यावसायियों ने खरीद लिए.

दीपावली के त्योहार की धूम है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बावजूद दीपावली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. लोग बड़ी संख्या में खरीदारपुरानी दिल्ली के भगीरथ मार्केट के लाइट व्यावसायियों की मानें तो चीन के साथ तनाव और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए काफी कम लाइट्स चीन से आया…

पुरानी दिल्ली के भगीरथ मार्केट के लाइट व्यावसायियों की मानें तो चीन के साथ तनाव और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए काफी कम लाइट्स चीन से आया..भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के दुकानदार भरत आहूजा के अनुसार कई तरह ही लड़ियां उपलब्ध हैं। सबसे कम दाम की लड़ियों की कीमत 30 – 35 रुपये है। यहां 2 हजार रुपये से भी अधिक कीमत की लाइट है। लेकिन, सबसे अधिक लोग 150 – 200 कीमत वाली लड़ियां पसंद कर रहे हैं। सतरंगी लाइट्स वाली लड़ियों की कीमत 100 रुपये से 150 रुपये तक है। इसमें भी अलग अलग कई वेरायटी हैं। घरों में लटकाए जाने वाले फनूस लाइट्स की कीमत 100 से 200 रुपये तक है। लाइट्स जितनी बड़ी हैं, उसी हिसाब से उसकी कीमत भी अधिक है। भगीरथ और लाजपत राय मार्केट में मिलने वाली ये तमाम लाइटें चाइना की हैं। लेकिन, इस बार यहां देशी लड़ियां भी पर्याप्त हैइंडिया की तुलना में चीनी आइटम भले ही 20 फीसदी सस्ता हो लेकिन गारंटी के साथ लोग भारतीय माल ही खरीद रहे हैं. सदर बाजार में लड़ियों और फैंसी लाइट के होलस…

सदर बाजार में करीब 8 – 10 लड़ियों के होलसेल और करीब 100 से अधिक खुदरा दुकाने हैं। सभी दुकानों पर तरह – तरह की लड़ियां, वॉल लाइटिंग और दूसरे कई किस्म की लाइट्स उपलब्ध हैं। लेकिन, पिछले साल की तुलना में इस साल इन लाइटिंग लड़ियों की कीमत थोड़ी अधिक है।

हाइलाइट्स

  • सजावटी लड़ियों का बाजार अभी से गरम, कुछ से निकलती हैं पटाखों की आवाज
  • पिछले साल की तुलना में इस साल लाइटिंग लड़ियों की कीमत थोड़ी ज्यादा है
  • लोग सबसे ज्यादा 150-200 रुपये की कीमतल वाली लड़ियां खरीदना पसंद करते हैं

पटाखे जलाने पर दिल्ली में भले ही रोक लगा दी गई हो, लेकिन इससे मायूस होने की जरूरत नहीं है। बाजार ऐसी कई लाइटों की लड़ियां उपलब्ध हैं, जो रंग – बिरंगी रोशनी के साथ पटाखों की तरह आवाज भी करेंगी। चांदनी चौक के भागीरथ प्लेस मार्केट और सदर बाजार होलसेल मार्केट में ऐसी कई तरह की लड़ियों की भरमार है। इतना ही नहीं, इस साल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों में चाइनीज लड़ियों को टक्कर देने के लिए देशी लड़ियां भी उपलब्ध हैं। लेकिन, देशी लड़ियों को घरों में सजाने के लिए आपको अपनी जेब से थोड़े अधिक पैसे खर्च करनें पड़ेंगे।

सदर बाजार होलसेल मार्केट के दुकानदार राकेश यादव के अनुसार दिवाली अगले महीने है। लेकिन, घरों को सजाने वाली लड़ियों का बाजार अभी से गरम है। सदर बाजार में करीब 8 – 10 लड़ियों के होलसेल और करीब 100 से अधिक खुदरा दुकाने हैं। सभी दुकानों पर तरह – तरह की लड़ियां, वॉल लाइटिंग और दूसरे कई किस्म की लाइट्स उपलब्ध हैं। लेकिन, पिछले साल की तुलना में इस साल इन लाइटिंग लड़ियों की कीमत थोड़ी अधिक है। ऐसा इसलिए कि शिपमेंट से जिस कंटेनर में ये थोक के भाव लड़ियां आती हैं, उसमें से प्रत्येक कंटेनर पर दुकानदारों को 3.5 लाख रुपये पिछले साल की तुलना में अधिक देना पड़ रहा है। ऐसे में दुकानदारों ने लाइटिंग की कीमत भी थोड़ी अधिक रखी है। ऐसे में 30-35 रुपये से लेकर 5 हजार तक की लड़ियां मार्केट में है।

Related Articles

Back to top button