विदेश

सरकार की सात निश्चय के बाबजूद नही बना दलित बस्ती के गली का सड़क

असरगंज , मुंगेर: बिहार सरकार ने जहाँ पिछले कार्यकाल में सात निश्चय योजना को पूरा कर देने का दावा किया था वहीं कई जगहों पर यह सरजमीन पर पूरा नही दिख रहा, यहां तक कि सरकार ने तो सात निश्चय पार्ट 2 का भी ऐलान कर दिया है लेकिन सात निश्चय पार्ट 1 के कार्य मे अभी भी कई जगह कमी देखी गयी है, आपको बता दें कि मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के रहमतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 की एक कई वर्षों से कच्ची पड़ी हुई है। जो अभी बरसात के समय मे कीचड़ में तब्दील है। उस गली के अंदर रहने वाले ग्रामीण स्वर्गीय अशोक चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी ने बताया की हमारे घर की गली कई सालों से कच्ची पड़ी हुई है हम लोग दलित समाज से आते हैं सरकार सिर्फ कहती है कि हम लोग दलित को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे लेकिन यह सिर्फ कहने की है सरजमी से इस बात से कोई लेना देना नहीं, जब हमने अपने परेशानी को लेकर यहां के मुखिया पूनम देवी और उनके पति सुरेश मांझी से बात की तो उन्होंने बताया की आपकी गली को लेकर हमने 2 बार सड़क पास करवाया लेकिन यहां के लोग इसे नहीं बनने देते, अब मेरा यह कहना है कि इस समस्या का निदान कौन करेगा हम 30 लोगो लगभग इस गली से प्रभावित हैं, मेरी स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से विनती है कि इस समस्या को दूर करने की कृपा करें

Related Articles

Back to top button