देश

भारतीय रंग में रंगे कनाडा PM ट्रूडो, ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे गुजरात

अहमदाबाद: भारत के सप्ताह भर के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन पियरे ट्रूडो आज गुजरात की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी ग्रिगोइर ट्रूडो, बच्चों एला ग्रेस मार्गरेट ट्रूडो, जेवियर जेम्स ट्रूडो और हैड्रिन ट्रूडो के साथ परंपरागत पहनावे में अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान वहां कई गुजरात के सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक भी पेश की गई। वे सबसे पहले साबरमती आश्रम गए।

उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। उनकी पत्नी सोफी ने इस दौरान चरखा भी चलाया। इसके बाद वे अक्षरधाम मंदिर गए। बता दें कि अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों के साथ भारत पहुंचे ट्रूडो ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया। वे अपने दौरे के दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और मुंबई भी जाएंगे।

23 फरवरी को वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ भी वार्ता करेंगे। ट्रूडो जब परिवार संग भारत पहुंचे तो पांचों ने हाथ जोड़कर एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने सभी को नमस्ते बोला।

Related Articles

Back to top button