विदेश

कोटा चयन में एडीओ पंचायत की मनमानी,ग्रामीण भड़के

बहराइच। विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत गोकुलपुर  में शासन के आदेश पर कोटे चयन को लेकर खुली बैठक होना था। नियुक्त चुनाव अधिकारी ने खलनायकी अंदाज में नियमों को ताख पर रखकर कोटे का चयन करवा दिया।
कार्ड धारकों को राशन लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसी क्रम में बृहस्पतिवार को गोकुलपुर में खुली बैठक करवा कर कोटे के चयन प्रक्रिया में दो प्रत्याशी मैदान में आये,प्रत्यासी अनीता देवी व जुगनू यादव । एडीओ पंचायत अजय गुप्ता के अगुवाई में कागजी कोरम पूरा किया गया ।
चुनाव में कुल 14 सदस्य वोटर थे,दोनों प्रत्याशियों की तरफ  6-6 बराबर सदस्य रहे,दो वोटरों ने किसी को वोट न देने की बात कही।
जिसमें ग्राम प्रधान के दबाव में आकर ,एडीओ पंचायत अजय गुप्ता  मनमानी करते हुए प्रधान पक्ष की प्रत्याशी अनीता देवी को कोटेदार नियुक्त कर दिया।
एडीओ पंचायत के मनमाने निर्णय से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

   सतेन्द्र प्रताप

Related Articles

Back to top button