देश

हिमाचल चुनाव: दिग्गजों ने संभाली प्रचार की कमान, पीएम मोदी करेंगे रैली तो राहुल का होगा तूफानी दौरा

शिमला: अगले हफ्ते हो जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर है. सभी पार्टियों के दिग्गज खुद ही प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. नेता वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए ऐढ़ी-चोटी तक के जोर लगाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी की तरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी चुनाव प्रचार पर नज़र रखे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राज्य में व्यस्त प्रचार कार्यक्रम हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रैत (कांगड़ा) और सुंदरनगर (मंडी) में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद पांच नवंबर को पालमपुर, कुल्लू और ऊना में एक एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले दो नवंबर को पीएम मोदी दो जनसभाएं कर चुके हैं.

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्य में प्रचार नहीं करेंगी लेकिन राहुल गांधी छह नवंबर को पोंटा साहिब, नागरोटा और चंबा में रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल यहां तीन और चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए फिर से हिमाचल का दौरा करेंगे. इस बीच, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सचिन पायलट ने भाजपा पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर संसाधनों और धन का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू खत्म हो चुका है. सचिन पायलट ने कहा कि मोदी का जादू हिमाचल में खत्म हो गया है और राज्य में मोदी को पार्टी का चेहरा होने का दावा करने वाली भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने पर मजबूर है.

हिमाचल में चुनाव नौ नवंबर को होना है जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button