खेलकूदसुर्खियां

वीरू कर रहे हैं जूनियर सहवाग’ को लाने की तैयारी

वीरू के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग नाम का जलवा अगले कुछ साल में फिर से क्रिकेट की पिच पर देखने को मिलने जा रहा है. इसके लिए वीरू जमकर मेहनत कर रहे हैं. जी नहीं, न तो यह विस्फोटक बल्लेबाज फिर से बल्लेबाजी चालू करने जा रहा है और न ही क्रिकेट कोच बनने की योजना बना रहा है. दरअसल मसला कुछ और ही है. भारतीय टीम में कितने भी शानदार क्रिकेटर क्यों न आ जाएं, लेकिन कुछ नामों का रंग शायद ही कभी फीका पड़ेगा. इन नामों में जहां क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम है तो वहीं ‘मुल्तान के सुल्तान’ वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट का अहम हिस्सा हैं.

अपने बेटे आर्यवीर को बल्लेबाज बना रहे हैं वीरू दरअसल वीरेंद्र सहवाग अपने बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग को अपने जैसा ही विस्फोटक बल्लेबाज बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. वीरू कई बार आर्यवीर के नेट प्रैक्टिस में बल्लेबाजी करते हुए, फील्डिंग करते हुए और फिटनेस ट्रेनिंग करते हुए की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं. वे खुद ही आर्यवीर को बल्लेबाजी की टिप्स दे रहे हैं और जब टीम इंडिया के इतिहास में पहला तिहरा शतक बनाने वाला बल्लेबाज टिप्स देगा तो निश्चित तौर पर आर्यवीर का प्रदर्शन बेहतर होना तय ही है.

घर में ही बनवा रखी है प्रैक्टिस के लिए पिच

13 साल के आर्यवीर को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो और वो क्रिकेट पर पूरी तरह ध्यान लगा सके, इसके लिए वीरू ने अपने फार्महाउस जैसे आलीशान घर में ही क्रिकेट की पिच और नेट प्रैक्टिस की अन्य सुविधाएं जुटा रखी हैं. साथ ही आर्यवीर के लिए वहीं पर शानदार जिम की भी व्यवस्था की हुई है. खुद भी वीरू नियमित तौर पर आर्यवीर के साथ फिटनेस और बल्लेबाजी सेशन में हिस्सा लेते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button