विदेशसुर्खियां

15 अप्रैल को लॉकडाउन को लेकर प्रदेश की स्थिति अनुसार जारी रहेगा लाकडाउन

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी जी ने 15 अप्रैल को लॉकडाउन को लेकर प्रदेश की स्थिति अनुसार जारी रहेगा लाकडाउन

“उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। अब प्रश्न है कि क्या इसके बाद लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है या समाप्त कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। लॉकडाउन को लेकर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी जी  का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खुलेगा, जैसा कि मीडिया में रिपोर्ट आ रही है, ऐसी संभावना अभी बहुत स्पष्ट नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘तब्लीगी जमात के जो मामले आए हैं, उनके कारण संवेदनशीलता अत्यधिक बढ़ गयी है और प्रदेश में जब तक एक भी मामला कोरोना वायरस का रहता है, तब तक हम लॉकडाउन नहीं खोलेंगे। जैसे ही लॉकडाउन खोला जाएगा तो सुनिश्चित किया जाएगा कि हमारा प्रदेश कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है। हालांकि अभी संभावना नहीं है कि लॉकडाउन जल्दी खुल पाएगा।’

रिपोर्ट-:शिवम अवस्थी-:

Related Articles

Back to top button