खेलकूदसुर्खियां

इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए किया टेस्ट डेब्यू, 30 साल की उम्र में मिला है मौका

नई दिल्ली : India vs South Africa 3rd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के एक स्पिन गेंदबाज की एंट्री हुई है जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरा है। भारतीय टीम के लिए आज शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है।

साल 2004 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे शाहबाज नदीम को 15 साल बाद टेस्ट टीम में मौका मिला है। इससे पहले भी शाहबाज नदीम को टीम में चुना जा चुका है, लेकिन कभी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शाहबाज नदीम अपने ही घर पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे हैं। इस मैच में वे आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का साथ देंगे।

30 साल से ज्यादा की उम्र में शाहबाज नदीम ने टेस्ट डेब्यू किया है। घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उन्हें 15 साल हो गए हैं, लेकिन अब जाकर उनकी मेहनत रंग लाई है। इसमें उनका कुछ दोष नहीं है, क्योंकि बीते कुछ समय से अनिल कुंबले के बाद हरभजन सिंह और फिर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए बतौर स्पिनर अच्छा काम किया है। ऐसे में उनकी जगह टीम में नहीं बन रही थी।

ऑर्थोडोक्स स्पिनर शाहबाज नदीम ने साल 2004 से अब तक 110 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इनमें शाहबाज नदीम के नाम 424 विकेट हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में नदीम ने 106 मैचों में 145 विकेट चटकाए हैं। वहीं, साल 2011 में आइपीएल डेब्यू करने वाले शाहबाज नदीम अब तक 64 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में नदीम ने कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं। जरूरत पड़ने पर शाहबाज नदीम बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक और 7 अर्धशतक वे जड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button