व्यवसायसुर्खियां

Sensex today: चढ़कर खुला था बाजार, दिन के हाई 990 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई : विदेशी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी अच्छी बढ़त के साथ खुला था। लेकिन थोड़े ही समय के बाद बाजार पर मुनाफावसूली हावी हो गई और बेंचमार्क इंडेक्स काफी नीचे चले गए। सुबह साढ़े 11 बजे के करीब सेंसेक्स 525 अंक नीचे 30 हजार के स्तर पर कारोबार करता देखा गया, वहीं एनएसई का निफ्टी इस समय 1.72 पर्सेंट की गिरावट के साथ 8,812.90 पर ट्रेड करता देखा गया।


राहत पैकेज की उम्मीद में चढ़कर खुला था बाजार
अबतक के कारोबार में सेंसेक्स 31101.77 का हाई और 29977.98 का लो देख चुका है। यानी सेंसेक्स दिन के हाई से करीब 990 पॉइंट्स नीचे आ गया था। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आर्थिक मंदी की आशंका के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि दुनियाभर की सरकारें राहत पैकेज देंगी। इसके चलते दुनिया भर के बाजारों में मजबूती देखने को मिली। हालांकि बीएसई में निवेशकों ने मुनाफा वसूली की, जिसे बाद सेंसेक्स लाल निशान में आ गया।

सबसे ज्यादा गिरावट देखने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर हैं। वहीं भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
NBT

अमेरिका में राहत पैकेज को मंजूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक क्षति को रोकने के लिए 850 अरब डॉलर के आपातकालीन राहत पैकेज को मंजूरी देने की खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। यह 2008 की आर्थिक मंदी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक राहत पैकेज है। एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल और जापान में शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला।

मंगलवार को भी बाजार में नहीं था ‘मंगल’
मंगलवार को भारत में उछाल के शुरुआती संकेत दिखने के बाद बिकवाली शुरू हो गई और बाजार ने यूरोपियन शेयरों में गिरावट की तर्ज पर अपनी बढ़त गंवा दी। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 810.98 पॉइंट्स यानी 2.58% गिरकर 30,579 अंक पर बंद हुआ। यह 24 मई 2017 के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है। NSE का निफ्टी 230.35 पॉइंट्स यानी 2.5% गिरकर 8,967 अंक पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button