खेलकूदसुर्खियां

8 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, महाशतक से किया था धमाका

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 8 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट इतिहास में ऐसा कीर्तिमान बनाया था, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. 16 मार्च 2012 को सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100वां शतक पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना था. जब बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने 114 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बावजूद हो सकता है IPL? सौरव गांगुली ने बताया ये प्लान

सचिन का यह वनडे में 49वां शतक था और इससे पहले वह टेस्ट मैचों में 51 शतक लगा चुके थे. सचिन 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.

देर से आया सचिन का महाशतक

सचिन को अपने 99वें शतक से 100वें शतक तक पहुंचने में लगभग एक साल तक का समय लग गया था. सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 463 वनडे में 18426 रन बनाए, जिनमें 49 शतक शामिल थे और 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक की मदद से 15921 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर ने इसके अलावा एक टी-20 मैच भी खेला है. उन्होंने कुल 664 इंटरनेशनल मैचों में 34357 रन बनाए हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

100 सचिन तेंदुलकर (भारत)

71 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

70 विराट कोहली (भारत)

63 कुमार संगकारा (श्रीलंका)

62 जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

Related Articles

Back to top button