खेलकूदसुर्खियां

राहुल द्रविड़ : पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बायो सिक्योर एनवायरमेंट में क्रिकेट खेले जाने के पक्ष में नहीं

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) सबसे पहले इस आइडिया को लेकर आया है। ईसीबी कोविड-19 महामारी के बावजूद अपना क्रिकेट सेशन शुरू करने के लिए बेताब है। उसने हाल में घोषणा की थी वो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आयोजन बायो सिक्योर वेन्यू पर करेगा, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ इस विचार से सहमत नहीं हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बायो सिक्योर एनवायरमेंट (जैव सुरक्षित वातावरण) में क्रिकेट खेले जाने के पक्ष में नहीं हैं। राहुल द्रविड़ का मानना है कि ऐसा करना वास्तविकता से परे है।


द्रविड़ ने कहा, ‘ईसीबी जिन चीजों की बात कर रहा है वे थोड़ा वास्तविकता से परे हैं। निश्चित तौर पर ईसीबी इन सीरीज के आयोजन का इच्छुक है क्योंकि वहां और किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि अगर वे बायो सिक्योर एनवायरमेंट तैयार करने में सफल रहते हैं और उसमें मैचों का आयोजन करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह का कार्यक्रम है, जिस तरह से यात्राएं करनी पड़ती हैं और जिस तरह से इसमें कई लोग शामिल होते हैं, उन्हें देखते हुए हर किसी के लिए ऐसा करना संभव नहीं होगा।’

‘एक खिलाड़ी के चलते पूरा टूर्नामेंट रद्द हो सकता है’

ईसीबी ही नहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी सुझाव दिया है कि भारत के खिलाफ प्रस्तावित सीरीज बायो सिक्योर एनवायरमेंट में आयोजित की जा सकती है। द्रविड़ ने कहा, ‘हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि समय के साथ चीजों में सुधार होगा और बेहतर दवाइयां मिलने पर स्थिति भी बेहतर होगी।’ उन्होंने कहा, ‘बायो सिक्योर एनवायरमेंट में आपको सभी तरह के टेस्ट करने होंगे, आइसोलेशन इसमें शामिल होगा और ऐसे में अगर टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी संक्रमित पाया जाता है तो फिर क्या होगा। अभी जो नियम है उसके मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आएंगे और सभी को आइसोलेशन में रख देंगे।’

‘कोई और तरीका ढूंढ़ना होगा’

उन्होंने कहा कि इसका मतलब होगा कि टेस्ट मैच में बीच में खत्म हो जाएगा और उस माहौल को तैयार करने की सारी कोशिशें भी बेकार चली जाएंगी। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख द्रविड़ ने कहा, ‘हमें स्वास्थ्य विभाग और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कोई तरीका ढूंढना होगा कि अगर कोई खिलाड़ी संक्रमित पाया जाता है तो पूरा टूर्नामेंट रद्द नहीं होगा।’ क्रिकेट सहित दुनिया भर में सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स कोराना वायरस महामारी के कारण ठप्प पड़े हैं।

Related Articles

Back to top button