व्यवसायसुर्खियां

जल्द ही कैश को पीछे छोड़कर UPI बनेगा सबसे पॉपुलर पेमेंट सिस्टम, UPI ट्रांजैक्शन पर PM मोदी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूपीआई भारत में सबसे पसंदीदा पेमेंट सिस्टम बन गया है और जल्द ही यह कैश ट्रांजैक्शन को भी पीछे छोड़ देगा. आज भारत और सिंगापुर के बीच क्रॉस-बार्डर पेमेंट कनेक्टिविटी (Cross Border Payment Connectivity) की शुरुआत हुई है. इसमें भारत के यूपीआई (UPI) को सिंगापुर के पेनाऊ (PayNow) से जोड़ दिया गया है.

भारत में कैश यूज करने वालों से ज्यादा होगी UPI यूजर्स की संख्या
दोनों देशों के पेमेंट कनेक्टिविटी को शुरू करने के लिए पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में देशभर में कुल 126 ट्रिलियन रुपये की लेनदेन 74 बिलियन ट्रांजैक्शन के जरिए किए गए हैं. भारत में यूपीआई की सफलता को देखते हुए अब बाकी देश भी इस नये सिस्टम से जुड़ रहे हैं.

इस मौके पर पीएम ने यह भी कहा कि कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि जल्द ही देश में यूपीआई कैश की पीछे छोड़कर सबसे पॉपुलर पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) के रूप में उभरेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी संख्या में हो रहे यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) से यह पता चलता है कि यह भारत में निर्मित पेमेंट सिस्टम बिल्कुल सुरक्षित है.

दोनों देशों के बीच ट्रांजैक्शन हुआ आसान-
बता दें कि UPI-Pay Now Link लॉन्च होने के बाद दोनों देशों के बीच पैसों का लेनदेन बहुत आसान हो जाएगी. आज के बाद से लोग यूपीआई के जरिए सिंगापुर पैसे ऐले ट्रांसफर कर पाएंगे जैसे वह भारत के अंदर पैसे ट्रांसफर करते है. आज से सिंगापुर में रह रहे भारतीय पे नाऊ और यूपीआई के जरिए पैसों का लेन देन कर पाएंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और इंडियन बैंक के ग्राहकों को पैसे लेने और देने दोनों की सुविधा मिलेगी. वहीं एक्सिस बैंक और डीसीबी बैंक के ग्राहक केवल पैसे मंगवा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button