विदेशसुर्खियां

Manipur Violence: CM शिवराज ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से की बात, एमपी के 21 छात्रों ने वापस आने के लिए लगाई मदद की गुहार

मणिपुर (Manipur) में मैतेई आरक्षण विवाद को लेकर हिंसा भड़की हुई है. मणिपुर में कई राज्यों के बच्चे फंसे हुए हैं. इनमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भी 21 छात्र शामिल हैं. सभी राज्य स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अपने लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के 21 छात्रों ने भी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से उन्हें मणिपुर से बाहर निकालने की अपील की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N. Biren Singh) से चर्चा की है.

मणिपुर में मैतेई विवाद छिड़ा हुआ है. इस विवाद के बीच मध्य प्रदेश के 21 छात्र यहां फंसकर रह गए हैं. इन छात्रों में दो ग्वालियर, एक शिवपुरी और करैरा का छात्र भी शामिल है. मणिपुर में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की सरकारों ने विशेष विमान के जरिए अपने राज्यों के बच्चों को निकालने का काम शुरु कर दिया है. सिक्किम ने 128 तो महाराष्ट्र सरकार ने अब तक 22 छात्रों को मणिपुर से निकाल लिया है. अब तक यहां से 23 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सेना राहत कैंप में भेज चुकी है.

हालात डरावने
मणिपुर में विवाद के बीच फंसे छात्रों के अनुसार, वहां हालात बहुत डरावने बने हुए हैं. करैरा निवासी मनोज पाल ने बताया कि वो मणिपुर में होस्टल नंबर दो में हैं. होस्टल से 100-200 मीटर की दूरी पर ही धमाके और गोलीबारी हो रही है. ग्वालियर के छात्र ने बताया कि, यूनिवर्सिटी के पास सिटी में भी 40 से 50 मीटर की दूरी पर गाडिय़ों में आग लगा दी गई है. गोलियां चल रही हैं. बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. हमें बहुत चिंता हो रही है. मणिपुर में करीब 26 प्रदेशों के बच्चे हैं. कुछ राज्यों की सरकार द्वारा अपने यहां के बच्चों को यहां से निकाल लिया है. मध्य प्रदेश सरकार भी हमारी मदद करें.

उड्डयन मंत्री सिंधिया से अपील
मणिपुर में हिंसा के बीच ग्वालियर और शिवपुरी के बच्चे भी फंसे हुए हैं. ग्वालियर के बच्चों के परिजनों ने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास किए जाए. बता दें कुछ दिनों पहले सूडान में भी युद्ध के हालात निर्मित हो गए थे. सूडान में भी बैरागढ़ के व्यवसायी फंस गए थे. परिजनों द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील की गई थी, जिसके बाद सूडान के व्यापारी को सकुशल भारत लाया गया.

Related Articles

Back to top button