खेलकूदसुर्खियां

IPL 2019 KXPvKKR: प्वॉइंट टेबल, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दावेदारों की लिस्ट यहां देखें

IPL 2019 Point Table Orange Cap and Purple Cap updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुक्रवार (3 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाए, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 185 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

एक नजर मौजूदा प्वॉइंट टेबल परः

टीम खेले गए मैच नेट रन रेट प्वॉइंट्स
चेन्नई सुपर किंग्स 13 +0.209 18
मुंबई इंडियंस 13 +0.321 16
दिल्ली कैपिटल्स 13 -0.096 16
सनराइजर्स हैदराबाद 13 +0.653 12
कोलकाता नाइट राइडर्स 13 +0.173 12
राजस्थान रॉयल्स 13 -0.321 11
किंग्स इलेवन पंजाब 13 -0.351 10
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 13 -0.694 9
ऑरेंज कैप के दावेदारों में डेविड वॉर्नर टॉप पर चल रहे हैं, लेकिन अब वो इस सीजन में और कोई मैच नहीं खेलेंगे, ऐसे में ऑरेंज कैप किसी और बल्लेबाज के सिर भी सज सकती है। देखें ऑरेंज कैप दावेदारों की लिस्टः

विश्व कप में भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर बन रही है फिल्म, जल्द होगी रिलीज
खिलाड़ी टीम मैच पारी रन
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 12 12 692
केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब 13 13 522
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स 13 12 510
शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स 13 13 470
क्विंटन डिकॉक मुंबई इंडियंस 13 13 462
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब 12 12 462
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 13 13 448
जॉनी बेयरेस्टो सनराइजर्स हैदराबाद 10 10 445
एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 12 12 441
श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स 13 13 427
पर्पल कैप की दौड़ में दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा और चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं मोहम्मद शमी टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। देखें पर्पल कैप दावेदारों की लिस्टः

खिलाड़ी टीम मैच ओवर विकेट
कगीसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 12 47 25
इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 13 49.2 21
श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स 13 44 18
युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 13 45.2 17
मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 13 51 17
दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स 13 49 16
जसप्रीत बुमराब मुंबई इंडियंस 13 49.4 15
आर अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब 13 51 15
राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद 13 52.3 14
खलील अहमद सनराइजर्स हैदराबाद 12 47 14

Related Articles

Back to top button