खेलकूदसुर्खियां

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले पत्नी संग स्वामी दयानंद गिरी आश्रम पहुंचे विराट कोहली, फैंस बोले- सेंचुरी पक्की

IND vs AUS: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में जहां हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। इस ब्रेक के समय पर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ समय बिता रहे हैं और घूम रहे हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली सोमवार को ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंच गए हैं जोकि पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु थे।

आश्रम पहुंचे विराट कोहली, पंडित के साथ की गंगा आरती
विराट और अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका भी ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरी आश्रम में गई है। आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल ने बताया कि उन्होंने यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए साथ ही उन्होंने गंगा घाट पर संतों और पंडितों के साथ गंगा आरती भी की।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है और इस सीरीज में सभी को भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। कोहली ने भी इसी के चलते इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इससे पहले भी कोहली ने परिवार संग वृंदावन में प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम में दर्शन किए थे और इसके बाद उन्होंने लगातार दो शतक जड़े थे। वहीं कोहली के उत्तराखंड में भी दर्शन की फोटो सामने आने के बाद फैंस शतक की बात कह रहे हैं।

IND vs AUS Test Schedule: ये है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
-पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
– दूसरा टेस्ट,17-21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली,
-तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला,
– चौथा टेस्ट,9-13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Related Articles

Back to top button