खेलकूदसुर्खियां

WC 2019 में कमेंट्री करते नजर आएंगे ये दिग्गज क्रिकेटर्स, ICC ने जारी की पूरी लिस्ट

लंदन : इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कमेंटेटर्स की एक लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार की है।

क्लार्क भी करेंगे कमेंट्री
भारत की तरफ से कमेंट्री पैनल में सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्ष भोगले को जगह मिली है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 5वां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।

कमेंट्री पैनल में ये बड़े नाम भी शामिल
इनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगाकारा, माइकल एथरटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैकलम, ग्रेम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे बड़े नाम हैं। हालांकि लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है। शॉन पोलक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी म्‍बांग्‍वा, साइमन डुल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अतहर अली खान और इयान वार्ड जैसे दिग्ग्ज खिलाड़ी भी कमेंट्री करते नजर आएंगे।

दक्षिण अफ्रीका से होगी टीम इंडिया की पहला भिड़ंत
सभी टीमें पहले राउंड यानि राउंड रॉबिन में 9 मैच खेलेंगी। आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय फैंस को जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतजार है वो भारत-पाकिस्तान का मुकाबला है। जो 16 जून खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

5th जून : भारत vs साउथ अफ्रीका, दोपहर 3 बजे, साउथेम्पटन

9th जून: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 3 बजे, लंदन

13th जून: भारत vs न्यूजीलैंड, दोपहर 3 बजे, नॉटिंघम

16th जून: भारत vs पाकिस्तान, दोपहर 3 बजे, मैनचेस्टर

22nd जून: भारत vs अफगानिस्तान, दोपहर 3 बजे, साउथेम्पटन

27th जून: भारत vs वेस्टइंडीज, दोपहर 3 बजे, मैनचेस्टर

30th जून: भारत vs इंग्लैंड, दोपहर 3 बजे, बर्मिंघम

2nd जुलाई: भारत vs बांग्लदेश, दोपहर 3 बजे, बर्मिंघम

6th जूलाई: भारत vs श्रीलंका, दोपहर 3 बजे, लीड्स

सेमीफाइनल
9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन

14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स

Related Articles

Back to top button