मनोरंजनसुर्खियां

प्लानिंग / अनुच्छेद 370 हटने से बॉलीवुड खुश, स्टार्स और मेकर्स कश्मीर की घाटी में शूट करेंगे फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया। इस फैसले का पूरे देश ने स्वागत किया है। बॉलीवुड भी इस फैसले से खासा खुश है। कई एक्टर्स और फिल्म मेकर्स ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के शेड्यूल जम्मू-कश्मीर में शूटिंग के लिए आगे बढ़ा दिए हैं। अब कई सेलेब्स चाहते हैं कि उनकी फिल्मों की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में हो।

अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विसेष दर्जा देता था। लेकिन इस वजह से भारत के अन्य राज्य के लोगों के लिए वहां रहना और काम करना बेहद मुश्किल था। अब इस विधेयक के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है।

कश्मीर में होगी विक्रम बत्रा की बायोपिक की शूटिंग

अनुच्छेद 370 के रद्द होने से बॉलीवुड को देश में ही खूबसूरत लोकेशन पर शूट करने का मौका मिल गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह के लिए घाटी में शूट करना चाह रहे थे जो कि अब मुमकिन हो पाएगा। मेकर्स और सिद्धार्थ खुद चाह रहे हैं कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल थोड़ा आगे बढ़ाकर इसकी शूटिंग घाटी में ही की जाए। विष्णु वरदान इसका निर्देशन कर रहे हैं। वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं।

तेलुगु फिल्ममेकर्स भी कर रहे प्लानिंग

वहीं महेश भट्ट भी सड़क 2 के कुछ खास सीन्स को कश्मीर में फिल्माने का मन बना रहे हैं। ये सीन्स संजय दत्त, आलिया भट्ट और मकरंद देशपांडू पर फिल्माए जाने हैं। इनके अलावा फिल्म में पूजा भट्ट और सिद्धार्थ रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलुगु फिल्ममेकर्स भी कश्मीर में शूटिंग शेड्यूल प्लान कर रहे हैं। 2 से 3 तेलुगु फिल्मों की शूटिंग की प्लानिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button