सुर्खियां

बाजारों में पानी से जलने वाले दीयों की मांग तेज:टेराकोटा से बनने वाले दीयों की भी डिमांड, डिजाइनर दीयों का लोगों में बढ़ा ट्रेंड

दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर राजधानी में दीयों का बाजार सज चुका है। शहर का मुख्य बाजार कहा जाने वाला न्यू मार्केट इन दिनों दीपावली को लेकर विभिन्न सजावट की चीजों से सजा हुआ है। दीवाली में कपड़े, मेंहदी, रंगोली के अलावा लाइटिंग पर विशेष फोकस किया जाता है।

ये दीये देखने में भी काफी खूबसूरत होते हैं. साथ ही अलग अलग डिजाइन में भी मिलते हैं. इन दीयों की खासियत इनका पानी से जलन

भोपाल. दिवाली में दीये का अपना महत्व होता है. आम तौर पर आपने मिट्टी से बने तेल या घी से जलने वाले दीये देखे होंगे, मगर क्या कभी आपने पानी से जलने वाले दीये देखे हैं? मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कल पानी से जलने वाले दीये काफी ट्रेंड में हैं.ये दीये देखने में भी काफी खूबसूरत होते हैं. साथ ही अलग अलग डिजाइन में भी मिलते हैं. इन दीयों की खासियत इनका पानी से जलना तो है, साथ ही ये काफी किफायती भी होते हैं. ये मेड इन इंडिया हैं, जिनमें सेंसर होता है. इसकी वजह से जब हम दीये में पानी डालते हैं तो वो जल उठते हैं.

पॉकेट फ्रेंडली हैं दीये
“पानी का दीया” सुनने में तो बहुत ही अजीब लग रहा होगा, मगर भोपाल में पानी से जलने वाले दीये आजकल ट्रेंड में हैं. इस उत्पाद की बाजार में जमकर बिक्री हो रही है. इसकी कई वैरायटी लोगों को लुभा रही हैं. काफी कम दाम से इनकी शुरुआत होती है. मात्र 20 रुपये में भी इसे खरीद सकते हैं.

मेड इन इंडिया है उत्पाद
ये दीये मेड इन इंडिया हैं, यानी भारत में ही बने हुए हैं. दीया विक्रेता श्रुति जैन ने बताया कि ये एक पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन है. साथ ही ये लांग लास्टिंग दीये होते हैं. इनकी कीमत 20 से शुरू हो कर 75 रुपये तक की होती है. ये दीये आपको न्यू मार्केट में भी मिल जाएंगे. श्रुति जैन के पास से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. किफायती और अलग अलग डिजाइन होने के कारण दिवाली के मौके मांग बढ़ जाती है.

इस बार की दीपावली तो पानी वाले दीपकों से चमकने वाली है। इस बार बाजार में पानी से जलने वाले इलेक्ट्रानिक दीपक आए हैं, जिनकी मांग काफी बढ़ गई है। ये दीपक कुछ ज्यादा ही स्पेशल है, क्योंकि पारम्परिक दीपक की तरह इसको जलाने के लिए न ही घी की जरूरत होती है और न ही तेल की, पानी डालते ही दीपक चलने लगता है। पानी की थोड़ी सी मात्रा से यह पूरी रात रोशन रह सकता है। स्वदेशी तकनीक से तैयार इन दीपकों की बाजार में काफी डिमांड है।

व्यापारियों ने बताया कि बाजार में पानी के दीपक की तरह इलेिक्ट्रक मोमबत्ती, वॉटर सेंसर मोमबत्ती, म्यूजिकल दीपक, म्यूजिकल एलईडी बल्ब व डिस्को एलईडी बल्ब दीपावली पर घरों को रोशन करने के लिए बाजार में आए हैं। इसके साथ ही दीपावली पर घरों में लगाने के लिए आकर्षक बांदरवाल भी बाजार में नई आई है।

 पानी के दीपक व मोमबत्ती   पानी से जलने वाले दीपकों से रोशन होगी इस बार दीपावली
व्यापारी मनोज जैन ने बताया कि इस समय बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड पानी से जलने वाले दीपकों की है। दरअसल इनमें छोटी एलईडी लगी है। दीपक में छोटी बैटरी लगी होती है पैंदे में दो सेंसर लगे हुए है। दीपक में जैसे ही पानी डालते है सेंसर एक्टीव हो जाता है और दीपक जलने लग जाता है। इसी तरह पंचमुखी दीपक के साथ वाटर सेंसर मोमबत्ती भी अलग-अलग साइज में उपलब्ध है।

यह है इनकी रेट

  • दीपक 6 पीस पैकेट 120 रुपए
  • पंचमुखी दीपक 150 रुपए
  • मोमबत्ती 24 का सेट 250, 12 का सेट 350 रुपए
  • म्यूजिकल एलईडी बल्ब 150 रुपए
  • वाटर सेंसर मोमबत्ती 6 पीस 150 रुपए
  • एलईडी सीरीज 50 मीटर 250 रुपए

 

Related Articles

Back to top button