सुर्खियां

गरीबो को राहत सामग्री पहुंचाने का चौथे दिन भी जारी रहा सिलसिला,कोरोना की बंदी से बढ़ी मुसीबत

रिपोर्टर/दिलीपकुमार

करनैलगंज /गोंडा –  कोरोना वायरस तथा किये गये लॉक डाउन के कारण मजदूरी पेशा गरीब तबकों तथा दिव्यांग व असहाय लोगों के सामने अब खाने पीने की समस्या उतपन्न हो गई है। जिसके चलते कैसरगंज सांसद द्वारा गरीबों को राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

स्थानीय मीडिया की सूचना पर सांसद के करीबी अशोक सिंह द्वारा धमसड़ा में रिक्सा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले दो परिवारों बिट्टा पत्नी शाकिर व जैंतूल पत्नी मुस्तकीम को खाद्य सामग्री वितिरित की गई। वहीं बसुहा में दिव्यांग सगे भाई बहन जाफरून व जाकिर अली को तथा कचनापुर रमता पत्नी स्व भगौती प्रसाद सहित अन्य कई जरूरत मंद लोगो को खाद्य सामग्री पहुचाई गई। अशोक सिंह ने बताया सांसद जी का निर्देश है किसी को भूखे नहीं सोने दिया जायेगा ।जैसे  समाज के किसी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा किसी भी गाँव मे किसी परिवार की ऐसी समस्या  की सूचना मिलती है तुरन्त उसे जरूरत की सामग्री पंहुचाई जाती है।इस दौरान अशोक सिंह के साथ सन्तोष तिवारी,अतुल कुमार सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button