खेलकूदसुर्खियां

कप्तान विराट कोहली के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते आशीष नेहरा

कोहली का ये बयान न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में हार के बाद दिया गया था. टीम इंडिया 0-3 से वनडे सीरीज हार गई थी. हालांकि विराट एंड कंपनी ने इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मेजबान कीवी टीम को 5-0 से मात दी थी.टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाद आशीष नेहरा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक बयान की आलोचना की है जिसमें कोहली ने कहा था कि, ‘इस साल वनडे उतने प्रासंगिक नहीं हैं.’

नेहरा ने 2000 के दशक वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की मिसाल देते हुए कहा, ‘भारत की ये टीम ऑस्ट्रेलिया टीम से बहुत पीछे है जिसने लगातार 3 वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा घर और बाहर 18 से 19 टेस्ट मैच जीते. ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया वहां नहीं पहुंच सकती, लेकिन कोर ग्रुप बहुत जरूरी है. एक इंसान टेबल पर रखी ढेर सारी डिश देखकर कंफ्यूज होता है, ऐसे में थोड़ी, लेकिन बेहतर डिश का होना अहम है.’

आशीष नेहरा ने अपने पुराने साथी आकाश चोपड़ा के साथ उनके शो ‘आकाशवाणी’ पर बात करते हुए बताया कि सीरीज हारने के बाद ऐसा कहना गलत है. नेहरा ने कहा कि, ‘अगर आप सीरीज जीतने के बाद ऐसा कहें तो बात अलग. ये कहना सही नहीं है कि ये साल टी-20 का है तो हम वनडे मैचों की परवाह नहीं करते. अगर वनडे मायने नहीं रखता तो आप मैच खेलने ही क्यों गए थे. क्या आप ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि टीम इंडिया ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच जीतने की कोशिश ही नहीं की. मैं कोहली के बयान से इत्तेफाक नहीं रखता.’

Related Articles

Back to top button