खेलकूदसुर्खियां

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार टी20 में हराया, लिया एशिया कप का बदला, रचा इतिहास

अफगानिस्तान ने टी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रच दिया है। दरअसल, शारजाह में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। बता दें कि अफगानिस्तान ने पहली बार टी-20 में पाकिस्तान को हराया है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन बनाए। वहीं जवाब में अफगानिस्तान ने 7.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही 98 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

बाबर आजम सहित तीन प्रमुख खिलाड़ियों को दिया आराम
बता दें कि पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज से अपने स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को आराम दिया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पाकिस्तानी टीम बिखरी हुई नजर आई और अफगानिस्तान की चुनौती पार नहीं कर सकी।

लिया एशिया कप का बदला
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले तीन मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों देशों के बीच 10 साल में यह चौथा टी20 मैच था। वहीं इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पिछले साल एशिया कप में मिली हार का बदला ले लिया है। शारजाह में ही आयोजित उस मैच में अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम ने एक समय 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया था। उस मैच में दोनों टीमों के बीच तनातनी भी देखने को मिली थी। पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली ने तो अफगानी बॉलर को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था।

पाकिस्तान की ख्रराब शुरुआत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनकी खराब शुरुआत रही। ओपनर मोहम्मद हारिस मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। वही अब्दुल्लाह शफीक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सैम अयूब भी 17 रन ही बना सके। कप्तान शादाब खान भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं 93 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत के बावजूद 13 गेंद पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Related Articles

Back to top button