विदेशसुर्खियां

भोपाल के करुणाधाम आश्रम में 101 जोड़ों ने मनाया करवाचौथ:कार्यक्रम स्थल पर हुई भव्य आतिशबाजी

1 नवम्बर 2023 करवाचौथ के मौके पर इस बार नेहरू नगर करुणाधाम आश्रम में गुरुजी सुदेश शांडिल्य महाराज के सानिध्य में 101 जोड़ो के साथ सामूहिक करवा चौथ का आयोजन किया जाएगा। भोपाल का एक मात्र स्थान है जहां पर सामूहिक रूप से करवाचौथ व्रत पूजन का आयोजन किया जा रहा है । सहज समाधान शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

चांद के दर्शन के बाद सभी ने साथ में व्रत खोला।

इस अवसर पर समिति ने भव्य आतिशबाजी भी आयोजित की ।

मंदिर परिसर में दंपतियों के लिए सेल्फी प्लाइंट भी बनाया गया था , जहां विवाहित जोड़ों ने खूब सेल्फी ली। करुणाधाम आश्रम में 101 जोड़ो ने किया सामूहिक करवाचौथ पूजन।

भोपाल के करुणाधाम आश्रम में बुधवार को 101 जोड़ों ने एक साथ मनाया करवाचौथ का पर्व। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की । चांद के दर्शन के बाद सभी ने साथ में व्रत खोला। इस अवसर पर समिति ने भव्य आतिशबाजी भी आयोजित की । मंदिर परिसर में दंपतियों के लिए सेल्फी प्लाइंट भी बनाया गया था , जहां विवाहित जोड़ों ने खूब सेल्फी ली।

पति-पत्नी के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व करवा चौथ बुधवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत रखेंगी। रात्रि के समय चलनी से पहले चंद्रदेव के दर्शन करेंगी। उसके बाद पति के हाथों से जल पीकर व्रत का पारायण करेंगी। इस बार करवा चौथ के अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी विद्यमान रहेगा, जो फलदायी होगा। साथ ही शिवयोग का भी संयोग रहेगा। भोपाल में चंद्रोदय रात्रि 8:28 बजे होगा।

करवाचौथ के लिए की जाने वाली खरीदारी के लिए मंगलवार को भी शहर के बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखी गई। महिलाओं ने करवा, चलनी, पूजा की थाली, साड़ी, शृंगार, चूड़ी आदि की खरीदारी की। मेंहदी लगवाने के लिए भी महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं।

करुणाधाम आश्रम में 101 जोड़े मनाएंगे करवाचौथ

नेहरू नगर स्थित मां लक्ष्मी जी के मंदिर करुणा धाम आश्रम में बुधवार को 101 जोड़ों के साथ सामूहिक करवा चौथ का आयोजन होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल गर्ग , सदस्य सुनील भार्गव , रमेश राठौर ने बताया कि सुबह से निर्जला उपवास रखकर चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलने वाली महिलाओं का पूजन इस बार पंडित विष्णु राजौरिया के द्वारा विधिवत् संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर फूलों की रंगोली के साथ व्रतधारी महिलाओं को आसन पर बैठाकर उनको सजी सजाई पूजन की थाली दी जाएगी ।

 

Related Articles

Back to top button